Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली 2017: दिवाली पर खुल्लम-खुल्ला बिकेगी मिलावटी मिठाई, इस तरह करें जांच

दिवाली 2017: दिवाली पर खुल्लम-खुल्ला बिकेगी मिलावटी मिठाई, इस तरह करें जांच

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ के इस स्पेशल में आप मुझे इस मिठाई की दुकान के अंदर खड़ा देख रहे हैं. दिवाली के मौके पर जब आप अपनी गली में या मोहल्ले में मिठाई लेने जाएंगे. खाने के लिए या गिफ्ट में देने के लिए तो वो मिठाई की दुकान भी लगभग ऐसी ही सजी होगी. […]

Diwali 2017, Diwali 2017 shubh muhurat, Diwali 2017 date, Happy Diwali 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 17:54:37 IST
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ के इस स्पेशल में आप मुझे इस मिठाई की दुकान के अंदर खड़ा देख रहे हैं. दिवाली के मौके पर जब आप अपनी गली में या मोहल्ले में मिठाई लेने जाएंगे. खाने के लिए या गिफ्ट में देने के लिए तो वो मिठाई की दुकान भी लगभग ऐसी ही सजी होगी. हो सकता है वहां मौजूद सेल्समैन कोट-टाई पहनकर खड़ा हो लेकिन उसी वक्त इस बात की भी पूरी आशंका है कि ये सब आपके दिखावे के लिए हो रहा हो.
 
खासकर दिल्ली-NCR में इस दिवाली को मिलावट के बहुरुपिया रावणों ने जकड़ रखा है. चाहे रसगुल्ला हो, या पेड़ा, या पेठा, या काजू कतली, या मिल्क केक. ज्यादातर मिठाइयां 40 से 50% तक मिलावटी हैं. कुछ तो जहरीली है लेकिन आप इसे कैसे पहचानेंगे. आप मिलावट के रावण को कैसे मारेंगे. हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले दिल्ली से लेकर देश के दूसरे हिस्सों में आपको लेकर चल रहे हैं. पहचानिए दिवाली पर मिलावट के रावण को.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags