Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Dhanteras Wishes 2017: फेसबुक, व्हाट्सएप और SMS के जरिए दोस्तों को कहें हैप्पी धनतेरस

Happy Dhanteras Wishes 2017: फेसबुक, व्हाट्सएप और SMS के जरिए दोस्तों को कहें हैप्पी धनतेरस

आज देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग तरह तरह की खरीदारी करने में व्यस्त हैं. इस दिन अगर आप अपने करिबियों को धनतेरस त्योहार की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आएं हैं जिन्हें कोई भी जरूर पसंद करेगा. इन मैसेजस को आप व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भेज सकते हैं.

Happy Dhanteras Wishes 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 07:55:27 IST
नई दिल्ली. आज देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग तरह तरह की खरीदारी करने में व्यस्त हैं. इस दिन अगर आप अपने करिबियों को धनतेरस त्योहार की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आएं हैं जिन्हें कोई भी जरूर पसंद करेगा. इन मैसेजस को आप व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भेज सकते हैं. ये ऐसी बेस्ट फोटोज हैं जिन पर लिखे बधाई के संदेश को हर कोई लाइक करेगा. बता दें इस दिन नइस दिन भगवान धन्वन्तरि और कुबेर की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान धन्वन्तरि अपने साथ अमृत भरा कलश और आयुर्वेद लिए जन्म लिया था. इन्हें ही औषधी का जनक कहा जाता है. इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इसीलिए धनतेरस के दिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस विधि और शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भगवान की असीम कृपा बनी रहती है.
 
1. सोने का रथ,
चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई….!!! 
Inkhabar
 
2. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो, 
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, 
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
 
Inkhabar
 
3.आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, 
संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो,
उन्नति का सर पर ताज हो और घर में शांति का वास हो!
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 

 

Tags