Inkhabar

CBSE UGC NET Admit Card 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @cbsenet.nic.in

सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन NET 2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा के एडमिट कार्ड की परीक्षार्थी काफी बेसब्री से इंताजर कर रहे थे.

UGC NET 2017, UGC NET 2017 Admit Cards, CBSE School, CBSE UGC NET 2017 Admit Cards, UGC NET, CBSE UGC NET admit card 2017, UGC NET admit card nov 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 12:33:27 IST
नई दिल्ली. सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE NET 2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थियों के नाम के साथ-साथ परीक्षा केंद्र का नाम भी अंकित होगा. इस बार किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ज पोस्ट के द्वारा नहीं भेजा जाएगा. परीक्षार्थियों को खुद ही वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. 
 
बता दें कि यूजीसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के लिए सीबीएसई के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. इसका उपयोग जूनियर रिसर्च फैलोशिप कार्यक्रमों में नामांकन के लिए भी किया जाता है. 
 
ऐसे डाउनलोड करें अपना CBSE UGC NET Admit Card 2017 एडमिट कार्ड
  • NET परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले cbsenet.nic.in पर जाएं.
  • इस साइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
  • वहां लॉग इन फोर एडमिट कार्ड एंड इमेज करेक्शन नेट नवंबर 2017 वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको अपना डिटेल भरना होगा.
  • एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकला लें.
  • इसे परीक्षा केंद्र पर लेकर जरूर जाएं. 
NET परीक्षा क्वालीफाई के लिए चाहिए कितने अंक
नेट परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य कैटगरी के उम्मीदवारों को 40 फीसदी मार्क्स पेपर I और II में और 50 फीसदी मार्क्स पेपर III में हासिल करने होंगे. वहीं, OBC श्रेणी के परीक्षार्थियों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
 
ये भी पढ़ें-

Tags