Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Diwali Wishes 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें शुभकामनाएं

इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन घर में गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा होती है.

Happy Diwali 2017, Diwali Facebook Messages, Diwali WhatsApp status, Diwali Facebook Images, Diwali 2017 Quotes, Diwali 2017, Diwali 2017 SMS
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 05:01:08 IST
नई दिल्ली. धनतेरस के दिन से ही दिवाली के त्योहार की विधिवत शुरुआत हो जाती है. दिवाली विश करने की इच्छा सबकी होती है, मगर काम-धाम घर में इतने अधिक होते हैं कि लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों या फिर दोस्तों के घर जाकर उन्हें बधाई नहीं दे पाते हैं. इसलिए अगर आप भी अपने कामों में व्यस्त हैं और अपने करीबियों तक शुभ संदेश भेजना चाहते हैं तो इस दिवाली पर आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जमाना डिजिटल का है. इसलिए दिन अगर आप अपने करीबियों को दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आएं हैं जिन्हें कोई भी जरूर पसंद करेगा. इन मैसेजस को आप व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भेज सकते हैं. ये ऐसी बेस्ट फोटोज हैं जिन पर लिखे बधाई के संदेश को हर कोई लाइक करेगा. 
 
बता दें कि इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन घर में गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा होती है. इनके आगमन से घर  के सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इस दिन को लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाते हैं और दीये जलाते हैं. 
 
Inkhabar
 
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से, धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,प्यार मिले सब से, यही दुआ है इस दिल से. हैप्पी दिवाली. 
 
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज शुभ दिवाली है.
आपको और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं.
 
Inkhabar
 
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
 
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली
 
Inkhabar
 
दीपक के उजियारे से सब अंधेरे दूर हो जाएं
दुआ तुम जो करो वो सारी मंजूर हो जाएं
ये दिवाली तुम्हारे जीवन में लाएं इतनी खुशियां
महकती रहे तुम्हारी और तुम्हारे अपनों की दुनिया
 
दियो की रोशनी, मिठाई की मिठास
आपकी ये दिवाली हो सबसे झक्कास
 

Tags