Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • दिवाली 2017: दिवाली पर इन वास्तु नियमों का करें पालन, होगी सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति

दिवाली 2017: दिवाली पर इन वास्तु नियमों का करें पालन, होगी सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति

दिवाली भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पूरे जोश, उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाती है. दिवाली पर विधि-विधान पूर्वक मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है. दिवाली से पहले लोग घरों में साफ सफाई करते हैं. क्योंकि कहा जाता है कि जिस घर में साफ सफाई होती है वहीं लक्ष्मी जी वास करती हैं.

Diwali 2017, Diwali, Diwali puja, laxmi puja, preparation of diwali,deepawali 2017,
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2017 03:02:41 IST
नई दिल्ली. दिवाली भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पूरे जोश, उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाती है. दिवाली पर विधि-विधान पूर्वक मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है. दिवाली से पहले लोग घरों में साफ सफाई करते हैं. क्योंकि कहा जाता है कि जिस घर में साफ सफाई होती है वहीं लक्ष्मी जी वास करती हैं. लक्ष्मी जी पूजन में तमाम प्रकार की पूजन सामग्री का प्रयोग कर पूजा की जाती है. लेकिन दिवाली साफ-सफाई और सजावट के अलावा भी कई वास्तु नियम होते हैं. जिनका पालन रने से आपके जीवन  में खुशहाली, प्रसन्नता और समृद्धि पर सकते हैं. 
 
दिवाली पर इन वास्तु नियम का करें पालन
 
1.साफ-सफाई
दिवाली की पूजा से पहले सबसे पहले यही नियम होता है कि घर में साफ सफाई की जाएं. अन्यथा मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. साथ ही घर में अनावश्यक कबाड़ न रखें.
 
2. ये सामान न रखें घर में
रूकी हुई घड़ी घर में ना रखें. पुराने कपड़े ना रखें, इसे गरीबों में बांट सकते हैं. घर के आगे या उत्तर दिशा में गड्ढ़ा ना हो. उसे भरवा दें. दक्षिण की तरफ घर का मुहं है तो वहां भगवान गणेश की तस्वीर लगाएं. दरवाजा आवाज करता है तो ज्वाइंट में तेल डालें. 
 
3. पूजा स्थल व मंदिर को व्यवस्थित करें
जहां मां लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना करें वहां पर सामान को व्यवस्थित तरीकें से रखें. फोटो एवं मूर्तियों की सफाई के लिए स्वच्छ कपड़े का इस्तेमाल करें. मदिंर में मूर्ति स्थापना से पहले लाल रंग के नए कपड़े को बिछाएं. ध्यान दें कि मंदिर में काले रंग का इस्तेमाल न हो. 
 
4. घर दरवाजों पर स्वास्तिक का चिन्ह्र बनाएं और शुभ लाभ लिखें
घर दरवाजे और खिड़कियों पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं और शुभ लाभ लिखें. साथ ही ये चिन्ह्र बनाने से पहले दरवाजों पर सरसो का तेल लगाएं. कहा जाता है कि दरवाजे में तेल लगाने से दरवाजा खुलते और बंद होते समय आवाज न आएं. क्योंकि ये आवाज शुभ हीं होती है.
 
5. नौकरी से खुश नहीं हैं तो अजमाएं ये उपाय
अगर आप अपनी नौकरी से खुश नहीं है या आपकी नौकरी सही से नहीं चल रही हैं तो माता को इत्र की शीशी चढ़ाएं. बाद में इस इत्र की शीशी से थोड़ा सा इत्र अपने ऊपर लगाएं. इस इत्र को अपनी पीछे की गर्दन की तरफ लगाएं. और फिर रोज उस इत्र को लगाकर ऑफिस जाएं. ऐसा करने से नौकरी में चल रही सभी दिक्कतें धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी.
 
ये भी पढ़ें-
 
वीडियो-

Tags