Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘एलियन पटाखों’ से मनाई जा रही है दुनिया की सबसे अनोखी दिवाली

‘एलियन पटाखों’ से मनाई जा रही है दुनिया की सबसे अनोखी दिवाली

दिवाली 2017 पर इस साल पटाखों का शोर नहीं है, ये सब सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से है. दिल्ली-एनसीआर में 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है.क्या आपने कभी एलियन पटाखों के बारे में सुना है, शायद नहीं लेकिन आज इस शो में आपको एलियन पटाखों भी देखने को मिलेंगे.

Diwali 2017, Diwali Fire Crackers, Supreme Court, Fire Crackers Ban
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2017 07:07:54 IST
नई दिल्ली : दिवाली 2017 पर इस साल पटाखों का शोर नहीं है, ये सब सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से है. दिल्ली-एनसीआर में 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. क्या आपने कभी एलियन पटाखों के बारे में सुना है, शायद नहीं लेकिन आज इस शो में आपको एलियन पटाखों भी देखने को मिलेंगे. 
 
यकीनन आपने इससे पहले ऐसा जश्न नहीं देखा होगा, ऐसे पटाखें भी शायद ही आपने इससे पहले देखे होंगे. ये ऐसे पटाखें हैं जिन्हें देख इनको चलाने के लिए आपके मन भी उछाल पड़ेगा. जमीन से करीब 300 मीटर ऊपर तक घुएं का नजारा दिखा लेकिन ऊपर जाकर पटाखा Parachute बन गया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags