Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hrithik Roshan Movie Super 30: सुपर 30 रिलीज से पहले ऋतिक रोशन उर्फ आनंद कुमार ने शेयर की टीम के साथ ये फोटो

Hrithik Roshan Movie Super 30: सुपर 30 रिलीज से पहले ऋतिक रोशन उर्फ आनंद कुमार ने शेयर की टीम के साथ ये फोटो

Hrithik Roshan Movie Super 30: सुपर 30 रिलीज से पहले ऋतिक रोशन उर्फ आनंद कुमार ने अपनी टीम के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बेहद ही सुंदर तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह प्यारी से स्मइाल बिखरते हुए ऋतिक काफी अच्छे लग रहे हैं. इससे पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर भी सोशल मीडिया रिलीज हो चुके हैं.

Hrithik-Roshan-Movie-Super-
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2019 17:48:20 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सुपर 30 रिलीज से पहले ऋतिक रोशन उर्फ आनंद कुमार सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ की फोटो शेयर की है. इस फोटो सभी बेहद बिदांस और खुश लग रहे हैं. इस फोटो में ऋतिक की स्माइल भी काफी अच्छी लग रही है. फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं. इससे पहले भी सुपर 30 के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं. इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पंसद भी किया था. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ऋतिक रोशन इस फिल्म में आनंद की किरदार निभा रहे हैं.

इस फिल्म में स्कूल के बच्चों को चीटिंग के पास करा देते हैं क्योंकि उनके पास पढ़ने लिखने के संसाधन नहीं होते हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को सिनेमाघरोें में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर विजय वर्मा कैमियो के रोल में नजर आएंगे. दो साल बाद ऋतिक रोशन फिल्म पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के शहर बनारस में हुई है. आखिरी बार ऋतिक रोशन फिल्म काबिल में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/BykBTb3Hv9B/

https://www.instagram.com/p/ByflJU0n0KX/

सुपर 30 फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का स्पेशल मैकप किया ह. इस मैकअप के चलते उनको पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. यही नहीं इस फिल्म में जब पहली बार ऋतिक को पोस्टर में देखा गया था तो उनके फैन्स ने उनके लिए कई तरफ के कमेंट भी किए थे. सुपर 30 से रिलीज से पहले कई विवादों का हिस्सा भी रही है. फिल्म के निर्देशक विकास बहल मीटू अभियान में यौन शोषण के आरोप से भी गुजरना पड़ा था. फिलाहल देखना होगा कि इस फिल्म के रिलीज होने पर या विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के चलते इस फिल्म की कमाई पर ना पड जाए. ये तो अब इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा.

Ganga Dussehra 2019 Puja Muhurat: गंगा दशहरा पूजा विधि, स्नान का शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व

Mumbai Monsoon First Rain: मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, शूजीत सरकार समेत झूम उठा पूरा बॉलीवुड

Tags