Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cyclone Vayu To Delay Monsoon In North India: चक्रवाती तूफान वायु के कारण उत्तर भारत में मॉनसून पहुंचने में देरी की आशंका क्योंकि साइक्लोन सोखेगा नमी

Cyclone Vayu To Delay Monsoon In North India: चक्रवाती तूफान वायु के कारण उत्तर भारत में मॉनसून पहुंचने में देरी की आशंका क्योंकि साइक्लोन सोखेगा नमी

Cyclone Vayu To Delay Monsoon In North India: अरब सागर में बने प्रचंड चक्रवाती तूफान वायु सुबह 13 जून तक गुजरात पहुंच सकता है.वायु चक्रवात की वजह से 135 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग की मानें तो वायु चक्रवात का प्रभाव मानसून पर भी पड़ सकता है जिसकी वजह से मानसून को उत्तर भारत की ओर पहुंचने में देरी हो सकती है.

Cyclone Vayu To Delay Monsoon In North India
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2019 19:22:42 IST

नई दिल्ली. अरब सागर में पैदा होने वाले डिप्रेशन ने अब प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘वायु’ का रूप ले लिया है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है जिसकी 13 जून सुबह पहुंचने की संभावनाएं हैं. वायु चक्रवात की वजह से हवा 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती वायु तूफान का प्रभाव उत्तर भारत की ओर पहुंच रहे मानसून में देरी का कारण बन सकता है. दरअसल, चक्रवात तूफान जैसे-जैसे विशाल ताकतवर होकर तेजी से आगे बढ़ता रहेगा तो आस-पास के इलाकों के बादलों से नमी सोखेगा, जिससे मानसून कमजोर हो सकता है. और मानसून को उत्तर भारत की ओर आने में देरी हो सकती है.

मंगलवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवात वायु तेज हो गया है. जो अमीनदीवी (लक्षद्वीप) से 380 किमी, साउथ वेस्ट मुंबई से 630 किमी, गोवा से 490 किमी की दूरी पर है. चक्रवात काफी तेज रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है जो अगले 24 घंटों में और ज्यादा खतरनाक रूप ले सकता है.

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद गुजरात सरकार सतर्क हो गई है और चक्रवात के खतरे को देखते हुए समुद्र से सभी मछुआरों को बाहर बुला लिया है. सरकार ने सेना के जवानों और एनडीआरएफ को तटीय इलाकों में तैनात कर दिया गया है. सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है.  साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी ने निचले इलाके से लोगों को हटाने के साथ अपने मंत्रियों को प्रभावित इलाकों में देखरेख के लिए रहने को कहा है. 

सीएम विजय रुपाणी ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सेना व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक कर समुद्र तटीय जिलों के लिए राहत एंव आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया है.

Mumbai Monsoon 2019 Date Tracker Updates: केरल में भारी बारिश, मुबंई में मानसून ने दी दस्तक, उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी

Mumbai Monsoon First Rain: मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, शूजीत सरकार समेत झूम उठा पूरा बॉलीवुड

Tags