Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छठ पूजा 2017: लालू यादव-राबड़ी देवी ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

छठ पूजा 2017: लालू यादव-राबड़ी देवी ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

पटना. आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. इसी के साथ 4 दिनों तक चलने वाला छठ का पर्व आज समपन्न हो जाएगा. बिहार में पूर्व सीएम लालू यादव का परिवार धूमधाम से छठ का त्योहार मना रहा है. आज सुबह लालू-राबड़ी देवी ने उनके घर में ही बने तालाब में सूर्य को […]

Chhath Puja 2017, Chhath Puja 2017 date, Arag time, Chhath Puja muhurat, Arghya time, Sandhya Arghya time, Chhath Puja 2017 Calendar, Lalu Faimily Chhath, Lalu yadav, Bihar Chahath
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 01:30:16 IST
पटना. आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. इसी के साथ 4 दिनों तक चलने वाला छठ का पर्व आज समपन्न हो जाएगा. बिहार में पूर्व सीएम लालू यादव का परिवार धूमधाम से छठ का त्योहार मना रहा है. आज सुबह लालू-राबड़ी देवी ने उनके घर में ही बने तालाब में सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान पूरा लालू परिवार छाठी मईया की भक्ति में लीन दिखा. लालू के दोनों बेटे और बेटी मीसा भारती हर काम में अपनी मां राबड़ी का हाथ बंटाती दिखी. वहीं दूसरी ओर बिहार और दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ी हुई है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही तीन दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया. इससे पहले छठ पूजा के दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शुक्रवार की शाम से ही घाटों पर श्रद्धालु जमे रहे.
 
बता दें कि छठ पूजा का आज चौथा दिन है. इस दिन छठी मैया और सुर्य भगवान को सुबह का अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती अपना 36 घंटे का निर्जला व्रत खोलता है. सभी देशवासी सुबह सुबह घाट पर पहुंच चुके हैं. ये अर्घ्य सूर्य उदय होने के बाद दिया जाता है. सुबह सुबह व्रती और उसका परिवार डाला लेकर घाट पर जाता है. और पूरी विधि विधान पूर्वक पूजा करता है. 24 अक्टूबर नहाय खाय से छठ का व्रत शुरू हुआ था. ये व्रत चार चरणों में होता है. 25 अक्टूबर को खरना और 26 अक्टबूर को छठ का पहला अर्घ्य होता है. इन तीन चरणों के बाद व्रती आज सूर्य उदय के बाद सूर्य को सुबह का अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलेंगे. इसी के साथ व्रती का व्रत संपन्न हो जाएगा.
 
छठ पर्व को मन्नतों का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन व्रती अपनी मन्नत के अनुसार जल में खड़ा होकर अराधना करता है. इस दिन व्रत घर की सुख-शांति और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कामना करते हैं. छठ व्रत को करने की परंपरा बेहद पुरानी है. कहा जाता है ये व्रत त्रेता युग से किया जा रहा है. इस व्रत को मां सीता ने भी किया था. माता सीता ने ये व्रत 14 साल के वनवास से लौटते वक्त किया था. और तभी से इस व्रत का करने का परंपरा चली आ रही है. इस व्रत को आज भी पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जाता है. आइए आपकों राजधानी में चल रही छठ पूजा की तस्वीरें दिखाते हैं. 
 

Tags