Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP निकाय चुनाव 2017: मेयर पद के लिए सपा ने किन्नर को दिया टिकट, पहली लिस्ट में 7 नाम

UP निकाय चुनाव 2017: मेयर पद के लिए सपा ने किन्नर को दिया टिकट, पहली लिस्ट में 7 नाम

यूपी में नगर निकाय चुनाव 2017 का बिगुल बजा चुका है. समाजवादी पार्टी ने 7 मेयर पद के उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट फैजाबाद जिले के अयोध्या नगर निगम से सपा ने एक किन्नर को प्रत्याशी बनाया है.

samajwadi party, third gender sp candidate, first list of candidates, mayor candidates list, municipal election in up, akhilesh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 15:36:31 IST
लखनऊः यूपी में नगर निकाय चुनाव 2017 का बिगुल बजा चुका है. समाजवादी पार्टी ने 7 मेयर पद के उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट फैजाबाद जिले के अयोध्या नगर निगम से सपा ने एक किन्नर को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने जिन जगहों से प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें अयोध्या के अलावा सपा ने मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और गोरखपुर नगर निगम शामिल हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बैठक में सभी नामों पर मुहर लगाई. समाजवादी पार्टी ने एक महिला प्रत्याशी, एक किन्नर प्रत्याशी और पांच पुरुष प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. मेयर पद के लिए सपा की ओर से ये हैं नगर निगम प्रत्याशीः
 
1- अयोध्या- सुश्री गुलशन बिंदु
 
2- मेरठ- श्रीमती दीपू मलेठिया बाल्मीकि
 
3- झांसी- राहुल सक्सेना
 
4- मुरादाबाद- यूसुफ अंसारी
 
5- अलीगढ़- मुजाहिद किदवई
 
6- बरेली- डॉक्टर आईएएस तोमर
 
7- गोरखपुर- राहुल गुप्ता
 
गौरतलब है कि इस बार यूपी में 16 सीटों के लिए मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा है. फिरोजाबाद, बनारस, सहारनपुर और गोरखपुर की मेयर सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है. आगरा, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और फैजाबाद की सीटों को अनारक्षित रखा गया है. मेरठ निगम की सीट एससी महिला के लिए सुरक्षित रखी गई है. इस बार सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा और फैजाबाद में पहली बार मेयर पद का चुनाव हो रहा है.
 
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. 1 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए सभी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं.
 
 

Tags