Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाभारत काल का सबसे बड़ा राज, सदियों से भटकते अश्वथामा से आमना-सामना

महाभारत काल का सबसे बड़ा राज, सदियों से भटकते अश्वथामा से आमना-सामना

वो दिखाई तो नहीं देता लेकिन उसके होने का एहसास हर वक्त होता है. वो कहां से आता है ये मालूम नहीं लेकिन सदियों से उसके आने की आहट एक वीरान किले में बने मंदिर में सुनाई दे रही है. लोग कहते हैं वो अमर है चिरंजीवी है

Mahabharata, India, Ramayana, Kuruksetra War, Pandava, Ashwatthama
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 17:53:13 IST
नई दिल्ली: वो दिखाई तो नहीं देता लेकिन उसके होने का एहसास हर वक्त होता है. वो कहां से आता है ये मालूम नहीं लेकिन सदियों से उसके आने की आहट एक वीरान किले में बने मंदिर में सुनाई दे रही है. लोग कहते हैं वो अमर है चिरंजीवी है लेकिन वो कैसा दिखता है ये किसी को नहीं मालूम. किसी को कुछ मालूम है तो बस हवाओं में मंडराती महाभारत काल के उस सबसे बड़े राज की कहानी जो रहस्य बनकर लोगों के चौंका रही है. क्या है महाभारत काल के उस सबसे बड़े रहस्य की हकीकत आज हम करेंगे उसकी पड़ताल.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags