Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • घर में भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांट,धन वृद्धि की बजाय हो सकता है आर्थिक नुकसान

घर में भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांट,धन वृद्धि की बजाय हो सकता है आर्थिक नुकसान

क्या आपके भी घर में मनी प्लांट का पौधा लगा है, अगर हां तो आज हम आपको मनी प्लांट से जुड़ी एक ऐसी खास बात बताएंगे जिसका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में घर में मनी प्लांट लगाने की दिशा के बारे में बताया गया है.

Money Plant, Vastu Shastra, Vastu Tips, Vastu Tips for Home, Vastu Tips for Money Plant
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 04:08:56 IST
नई दिल्ली: क्या आपके भी घर में मनी प्लांट का पौधा लगा है, अगर हां तो आज हम आपको मनी प्लांट से जुड़ी एक ऐसी खास बात बताएंगे जिसका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में घर में मनी प्लांट लगाने की दिशा के बारे में बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से घर में धन का आगमन बढ़ता और सुख-समृद्धि में इजाफा होता है. लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वो ये है कि अगर मनी प्लांट का पौधा गलत दिशा में लगाया जाता है तो लाभ की जगह आपको नुकसान पहुंच सकता है. 
 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए आग्नेय दिशा यानी दक्षिण-पूर्व को उत्तम माना गया है. शायद आप लोग इस बात से अंजान होंगे कि आग्नेय दिशा के देवता गणेश जी हैं और प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है. गणपति बप्पा अमंगल का नाश करते हैं और शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. 
 
अगर आपके जहन में ये सवाल घूम रहा है कि मनी प्लांट को लगाने की नकारात्मक दिशा कौन सी है तो आइए आपको इस बारे में भी बता देते हैं. मनी प्लांट को घर में लगाने की सबसे नकारात्मक दिशा ईशान यानी उत्तर पूर्व को माना गया है. ऐसा माना गया है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने पर धन वृद्धि की बजाय आर्थिक नुकसान हो सकता है. ईशान का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति है. शुक्र और बृहस्पति में शत्रुवत संबंध होता है क्योंकि एक राक्षस के गुरू हैं तो दूसरे देवताओं के गुरू. बता दें कि शुक्र ग्रह से संबंधित अगर कोई भी चीज इस दिशा में होने पर हानि पहुंचती है.
 
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, उत्तर पूर्व दिशा के लिए सबसे उत्तम तुलसी का पौधा होता है, यही वजह है कि आप ईशान दिशा में मनी प्लांट लगाने की बजाय चाहें तो तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. अन्य दिशाओं में मनी प्लांट का पौधा लगाने पर इसका प्रभाव कम हो जाता है. एक बात जो गौर करने वाली है वह ये है कि मनी प्लांट की बेलों को कभी जमीन पर फैलाना के बजाय किसी सहारे से घर की दीवार पर फैलाना चाहिए. बेलें अगर जमीन पर फैली होंगी तो घर में आर्थिक नुकसान होता रहेगा.
 

Tags