Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जुड़वां 2 की बंपर कमाई से गदगद जैकलीन फर्नांडीज अब सलमान खान संग रेस 3 की तैयारी में जुटीं

जुड़वां 2 की बंपर कमाई से गदगद जैकलीन फर्नांडीज अब सलमान खान संग रेस 3 की तैयारी में जुटीं

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही सलमान खान के साथ आने वाली अपनी अगली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू करेंगी. रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्टेड रेस 3 के साथ जैकलीन ना सिर्फ अपनी फ्रेंचाइजी में वापसी कर रही है बल्कि सुपरहिट किक देने के बाद एक बार फिर सलमान के साथ जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 16:33:28 IST
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही सलमान खान के साथ आने वाली अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी. रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्टेड रेस 3 के साथ जैकलीन ना सिर्फ अपनी फ्रेंचाइजी में वापसी कर रही है बल्कि सुपरहिट किक देने के बाद एक बार फिर सलमान के साथ जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगी. इस फिल्म को लेकर उनका कहना है कि रेस के तीसरे पार्ट में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है. मैं यह रोल निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह मुझे अलग बनाती है. मीडिया रिपोर्ट्स में अब खुलासा किया गया कि इस फिल्म में बॉबी देओल भी काम करने जा रहे हैं. 
 
Inkhabar
 
जुड़वा 2 अभिनेत्री जैकलिन को हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया था, यहां अपने काम प्रतिबद्धता के चलते जैकलीन ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. जुड़वा 2 से मिली सफलता से खुश जैकलिन काफी खुश नजर आ रहीं थीं. इस दौरान जैकलीन ने सफेद और काले रंग के टॉप और सफेद रंग के स्कर्ट के साथ पहने हुए नजर आईं थी. हमने हमेशा से जैकलिन को उनके हंसमुख स्वभाव में देखा है, लेकिन आज जो उनके चेहरे पर फिल्म की सफलता की चमक देखने मिली उसे चाह कर भी अनदेखा नही किया जा सकता है.
 

जैकलिन फर्नांडीज बेहतरीन काम कर रही हैं और आए दिन और ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है. जुड़वा 2 में जैकलीन ने जो पॉल डांस किया था, उससे न सिर्फ लड़को की नींद उड़ा दी बल्कि लड़कियों को भी प्रेरित किया. बता दें कि बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल दिखाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 250 करोड़ रूपए तक की कमाई कर ली है.
Inkhabar
 

Tags