Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia 2 लॉन्च, 2 दिन तक बिना चार्ज करे चलेगा आपका स्मार्टफोन

Nokia 2 लॉन्च, 2 दिन तक बिना चार्ज करे चलेगा आपका स्मार्टफोन

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी लाइफ दी गई है.

Nokia 7, Nokia 2, Nokia 7 launch in India, Nokia 2 launch in India, Nokia 7 Features, Nokia 2 Features, HMD Global, Nokia 2 Price in India, nokia 7 specifications
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 04:15:13 IST
नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया 2 मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी लाइफ दी गई है. नोकिया 7 पर से अभी पर्दा भी उठना बाकी है. पिछले लंबे समय से नोकिया के इस इवेंट को लेकर चर्चाएं चल रही थी. गौरतलब है कि नोकिया ने इन दोनों ही हैंडसेट्स को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था. आज HMD Global द्वारा लॉन्च इवेंट की शुरुआत सुबह 12 बजे से हुई. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो थोड़े समय के लिए ठहर जाएं ये दोनों ही हैंडसेट्स आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकते हैं.  
 
Nokia 2 Full Features पर डालें एक नजर
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 2 को लॉन्च कर दिया है. नोकिया 2 मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ दो दिन की होगी. नोकिया 2 तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. डिस्प्ले की बात की जाए तो LTPS डिस्प्ले दी गई है. नोकिया 2 में 4100mAh बैटरी दी गई होगी. Nokia 2 में 5 इंच की LTPS HD डिस्प्ले है, फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा मिल सकता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,412 रुपये होगी.
Nokia 7 Full Features पर डालें एक नजर
नोकिया 7 स्मार्टफोन में 5.2इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले हो सकती है. नोकिया 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर चलेगा. इस स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम वेरियंट में पेश किया गया है. माइक्रोएसडी के जरिए इसके मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस मोबाइल फोन के बेस वैरियंट की कीमत 2,499 युवान (करीब 24,600 रुपए) है. जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 2,699 युवान (करीब 26,500 रुपए) होने की संभावना है.
 

Tags