Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia 2 vs Xiaomi Redmi 4A: LTPS HD डिस्प्ले या HD Display कौन सा स्मार्टफोन होगा आपके लिए बेस्ट?

Nokia 2 vs Xiaomi Redmi 4A: LTPS HD डिस्प्ले या HD Display कौन सा स्मार्टफोन होगा आपके लिए बेस्ट?

नोकिया 2 को एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत में लॉन्च कर दिया है, नोकिया 2 की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) से होगी.

Nokia 2 vs Xiaomi Redmi 4A, Nokia 2, Nokia 2 launch in india, nokia 2 full specification, Xiaomi Redmi 4A, Xiaomi Redmi 4A price in india
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 08:49:52 IST
नई दिल्ली: नोकिया 2 को एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत में लॉन्च कर दिया है, नोकिया 2 की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) से होगी. आज हम इन दोनों स्मार्टफोन में से आपके लिए कौन सा बेहतर साबित होगा इस बारे में बताएंगे. नोकिया 2 में LTPS HD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो पहले इन दोनों के फीचर्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. कंपनी Nokia 9 Edge स्मार्टफोन को लेकर काम कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही HMD Global इस स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. 
 
Nokia 2 vs Xiaomi Redmi 4A Features
 
स्क्रीन साइज: नोकिया 2 में 5 इंच की LTPS HD डिस्प्ले तो वहीं Redmi 4A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है.
प्रोसेसर: नोकिया 2 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और रेडमी 4A में 1.4Ghz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. 
RAM: नोकिया 2 में 1GB,  रेडमी 4A में 2GB दी गई है.
कैमरा क्वॉलिटी: नोकिया 2 में 8MP रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा और रेडमी 4A में 13MP का रियर कैमरा, सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्टोरेज: नोकिया 2 में 8GB और रेडमी 4A में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
बैटरी: नोकिया 2 में 4000mAh बैटरी और रेडमी 4A में 3120mAh बैटरी दी गई है. 
 
Nokia 2 vs Xiaomi Redmi 4A Price
 
नोकिया 2 और शाओमी रेडमी 4A के फीचर्स पर नजर डालने के बाद आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पर भी एक नजर डालें. नोकिया 2 को आज एचएमडी ग्लोबल ने भारत में लॉन्च किया है. फोन के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,412 रुपए होगी. शाओमी रेडमी 4A में 2GB+16GB की कीमत 5999 रुपए में उपलब्ध है. बता दें कि नोकिया 2 स्मार्टफोन मार्केट में 15 नवंबर 2017 से उपलब्ध होगा. 
 
 

Tags