Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मेयर-निगमकर्मियों ने गाया राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत, बोले- जिसे दिक्कत हो वो पाकिस्तान चले जाए

मेयर-निगमकर्मियों ने गाया राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत, बोले- जिसे दिक्कत हो वो पाकिस्तान चले जाए

गुलाबी शहर जयपुर के नगर निगम की अब हर सुबह की शुरुआत राष्ट्रगान और शाम राष्ट्रगीत से पूरी होगी. मंगलवार को मेयर अशोक लाहोटी सहित अन्य निगम प्रतिनिधियों, कर्मचारियों ने सुबह और शाम तय समय पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया. दरअसल निगम ने तय किया है कि मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से सुबह-शाम राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की शुरुआत की जाएगी.

Jaipur Municipal Corporation, national anthem, national song, mayor ashok lahoti, Jana Gana Mana, vande mataram, pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 12:38:39 IST
जयपुरः गुलाबी शहर जयपुर के नगर निगम की अब हर सुबह की शुरुआत राष्ट्रगान और शाम राष्ट्रगीत से पूरी होगी. मंगलवार को मेयर अशोक लाहोटी सहित अन्य निगम प्रतिनिधियों, कर्मचारियों ने सुबह और शाम तय समय पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया. दरअसल निगम ने तय किया है कि मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से सुबह-शाम राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की शुरुआत की जाएगी. रोजाना नगर निगम के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सुबह राष्ट्रगान के साथ काम की शुरुआत करेंगे और शाम को दफ्तर से रवानगी से पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाएंगे. सुबह राष्ट्रगान का समय  9:50 बजे होगा और शाम को 5:55 बजे राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया जाएगा.
 
महापौर अशोक लाहोटी, निगम प्रतिनिधियों और निगम कर्मियों ने निगम के इस फैसले का स्वागत किया. अशोक लाहोटी ने इसे समाज के लिए अच्छी पहल बताया. अशोक लाहोटी ने कहा कि राष्ट्रगान के साथ दिन की शुरूआत और राष्ट्रगीत के साथ दिन खत्म करने से अच्छा कुछ भी नहीं है. जयपुर नगर निगम की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि इस पहल को कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना जगाने और काम के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए शुरू किया गया है.
निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के लिए विशेष तौर पर प्रांगण में आने की जरूरत नहीं है. तय समय पर जो जहां है वहीं सम्मानपूर्वक खड़े होकर राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत गाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगर निगम के मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालय में इसके लिए स्पीकर लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि नगर निगम के इस फैसले के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने यह भी कहा था कि जिन्हें राष्ट्रगान से दिक्कत है, वह पाकिस्तान चले जाएं. मेयर लाहोटी ने कहा, ‘जिस देश में रहते हो, उस देश के राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का भी विरोध करना है, बिल्कुल करें, इसके लिए कोई मना नहीं है. फिर पाकिस्तान में जाएं. मैं अगर नगर निगम का काम कर रहा हूं और नगर निगम का विरोध करूं तो इसका कोई औचित्य नहीं है.’
 
 

Tags