मैनचेस्टर, इंग्लैंड. आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने पाक को 89 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनोखी खेल भावना की मिसाल पेश की. विराट कोहली आउट हुए बिना ही पवेलियन लौट गए. दरअसल मैच की पहली पारी में 48वां ओवर पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर फेंकने आए. ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली बीट हुए. आमिर की बाउंसर गेंद को कोहली ने गेंद को ऑफ साइड की ओर ऊपर की तरह खेलना चाहा लेकिन बॉल बल्ले के करीब से गुजरती हुई सीधे विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों में चली गई. इस दौरान गेंद के बल्ले से टकराने की आवाज भी आई. सरफराज और आमिर ने आउट की अपील की. अंपायर कुछ इशारा करते इससे पहले ही विराट कोहली पवेलियन की ओर चल दिए. हालांकि बाद में जब रिप्ले में करीब से देखा गया तो गेंद विराट कोहली के बल्ले से दूर होकर निकल गई थी और यह नॉट आउट होता. हालांकि विराट कोहली को लगा कि गेंद उनके बल्ले से छूकर निकली है तो उन्होंने अंपायर के इशारे का इंतजार भी नहीं किया और पवेलियन की तरफ लौट गए. इस तरह से उन्होंने खेल भावना की अनोखी मिसाल पेश की है.
इसके बाद कमेंटेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी कमेंट्री करते हुए बताया कि जब बल्ले के हैंडल पर यदि बार-बार गेंद लगती है उससे बैट का ऊपरी हिस्सा थोड़ा ढीला हो जाता है. इससे जब बल्लेबाज शॉट खेलता है तो आवाज आती रहती है. शायद विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. मैच के दौरान गेंद उनके बल्ले से नहीं टच हुई फिर भी कट की आवाज आई. इससे बल्लेबाज विराट कोहली और सभी को लगा कि गेंद बल्ले से छूकर निकली है और वे नॉट आउट होते हुए भी मैदान से चले गए. इसके बाद क्रिकेट फैंस विराट कोहली के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि विराट कोहली ने इस मैच में 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.
रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद विराट कोहली के बल्ले से काफी दूर थी. Photo- Sony Liv TV Screen Shot, Source @piersmorgan
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई खिलाड़ी नॉट आउट होते हुए भी पवेलियन लौट गया हो. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट अपनी ईमानदार और खेल भावना के लिए जाने जाते हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार बिना आउट होते हुए भी चल देते थे. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया लेकिन उन्हें लगा कि वे आउट हैं तो वे तुरंत पवेलियन लौट गए. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी तरह से खेल भावना का प्रदर्शन कर चुके हैं.
https://latest.inkhabar.com/sports/india-beats-pakistan-in-icc-world-cup-2019-manchester-odi-team-india-defeats-pakistan-in-icc-cwc-2019-match-it-is-7th-consecutive-victory-over-pak-in-cricket-world-history