Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: वर्ल्डकप मैच मे पाकिस्तान की हार पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने जमकर बनाए मीम्स और वीडियो, फैन्स बोले- पाकिस्तान को हार का ‘अभिनंदन’

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: वर्ल्डकप मैच मे पाकिस्तान की हार पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने जमकर बनाए मीम्स और वीडियो, फैन्स बोले- पाकिस्तान को हार का ‘अभिनंदन’

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: हर बार की तरह इस बार भी विश्वकप के मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी. पाकिस्तान की हार पर सोशल मीडिया चाहे वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम हो, हर जगह भारतीय फैन्स पाकिस्तान की हार पर जश्न मना रहे हैं और टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लगातार मीम्स को शेयर किया जा रहा है.

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes:
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2019 08:48:35 IST

मैनचेस्टर: भारतीय फैन्स को पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. रविवार को मैनचस्टर में बारिश के खलल के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों के जुनून में कोई कमी नहीं आई. भारतीय टीम ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और पाकिस्तान को 89 रनों से धूल चटा दी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के हाथों लगातार 7वीं हार पर खेल प्रेमी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के मैच हारते ही खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और वीडियो शेयर किये हैं. फैन्स ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को निशाना बनाते हुए फनी मीम्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं. आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही फनी मीम्स और वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इस मैच से पहले भारत के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर एक पाकिस्तानी टीवी में एड बनाया गया था. जिसका जवाब अब भारतीय फैन्स पाकिस्तान टीम को दे रहे हैं.

https://twitter.com/aniket_bodana/status/1140322042392088576

https://twitter.com/koolvinit_india/status/1140306405783552000

इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक ठोका और 140 रन बनाए. वहीं शिखर धवन की जगह ओपन करने आए केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही और बाबर आजम एवं फखर जमां ने टीम को संभाला. लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरता रहा और कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बेबस दिखी.

https://twitter.com/ank787_ank/status/1140308742556278787

https://twitter.com/Avinash_tic/status/1140303728668319744

https://twitter.com/MuruganModi/status/1140456201563471873

https://twitter.com/jillusaioffl/status/1140331863464140800

आपको बता दें कि 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. मैनचेस्टर में हारने के बाद अब यह स्कोर 7-0 हो चुका है. साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था. इमरान खान ने मैच से पहले पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद को ट्विटर पर टिप्स भी दिए थे, लेकिन सरफराज अहमद ने एक नहीं सुनी और पाकिस्तान एक बार वर्ल्ड कप में भारत के हाथों फिर हार गया.

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, ट्विटर, फेसबुक सोशल मीडिया पर आ गई फनी मीम्स की बाढ़, देखिए कुछ ऐसी ही फनी मीम्स

India Beats Pakistan in ICC World Cup 2019 Manchester ODI: मैनचेस्टर में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं बार दी मात

 

Tags