Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी के बाद पोर्न स्टार मिया खलीफा बनेंगी एक्ट्रेस, इस भारतीय फिल्म से करेंगी डेब्यू

सनी लियोनी के बाद पोर्न स्टार मिया खलीफा बनेंगी एक्ट्रेस, इस भारतीय फिल्म से करेंगी डेब्यू

सनी लियोनी के बाद अब अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. मिया खलीफा के बारे में खबरें आ रही हैं कि वह मलयालम फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. उन्हें आगामी मलयाली फिल्म 'चंक्ज़ 2: द कन्क्लूजन' में एक खास रोल ऑफर हुआ है.

porn star mia khalifa, debut film, indian film industry, malyalam fim chunkzz 2, sunny leone, porn star
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 14:49:23 IST
नई दिल्लीः सनी लियोनी के बाद अब अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. मिया खलीफा के बारे में खबरें आ रही हैं कि वह मलयालम फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. उन्हें आगामी मलयाली फिल्म ‘चंक्ज़ 2: द कन्क्लूजन’ में एक खास रोल ऑफर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर ओमर लूलू ने भी इस खबर की पुष्टि की है.
 
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मिया खलीफा के रोल के बारे में फिल्म के डायरेक्टर ओमर लूलू ने बताया कि फिल्म में मिया खलीफा अहम किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में उनका एक आइटम नंबर भी होगा. बताते चलें कि ‘चंक्ज़ 2: द कन्क्लूजन’ इसी साल अगस्त में रिलीज फिल्म ‘चंक्ज़’ की सीक्वल फिल्म हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म 2018 में रिलीज हो सकती है. दो साल पहले खबरें आईं थीं कि मिया खलीफा बिग बॉस (सीजन-9) में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए भारत आ रही हैं. हालांकि मिया ने खुद इस खबर का खंडन किया था.
 
मिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा था कि वह न तो भारत आ रही हैं और न ही बिग बॉस में शामिल होने जा रही हैं. मिया साल 2015 से पोर्न इंडस्ट्री से दूर हैं और वर्तमान में वह बतौर जर्नलिस्ट काम कर रहीं हैं. गौरतलब है कि भारत आने से पहले सनी लियोनी भी एक पोर्न स्टार थीं. सनी रियलटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं. इस शो के दौरान ही उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई थी. साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस के तौर पर अपनी नई पहचान बनाई है. अब देखना होगा कि अगर मिया खलीफा भारत आती हैं तो क्या वह नई पहचान स्थापित करते हुए सनी लियोनी की तरह अपने फैन्स जुटा पाएंगी.
 
 

Tags