Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हत्याकांड से ठीक पहले इंदिरा गांधी के आखिरी मेकअप की कहानी

हत्याकांड से ठीक पहले इंदिरा गांधी के आखिरी मेकअप की कहानी

31 अक्टूबर के दिन हमलोग देश को दिशा देने वाले दो महान लोगों को याद करते हैं. सरदार पटेल को उनके जन्मदिन के मौके पर. जबकि इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के दिन. इंदिरा को लेकर कई तरह की बातें कही सुनी जाती रही हैं लेकिन आज हम आपके सामने इंदिरा से जुड़ी कुछ वो बातें रख रहे हैं

indira gandhi death anniversary, indira gandhi murder
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 18:01:33 IST
नई दिल्ली: 31 अक्टूबर के दिन हमलोग देश को दिशा देने वाले दो महान लोगों को याद करते हैं. सरदार पटेल को उनके जन्मदिन के मौके पर. जबकि इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के दिन. इंदिरा को लेकर कई तरह की बातें कही सुनी जाती रही हैं लेकिन आज हम आपके सामने इंदिरा से जुड़ी कुछ वो बातें रख रहे हैं जिसके बारे में कम लोग जानते हैं, या कम लोगों का ध्यान इस ओर जाता है. इसी को दिखाने और समझाने के लिए ही आप हमारे साथ अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर इंदिरा गांधी को मेकअप टेबल के सामने देख रहे हैं. 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags