हत्याकांड से ठीक पहले इंदिरा गांधी के आखिरी मेकअप की कहानी
हत्याकांड से ठीक पहले इंदिरा गांधी के आखिरी मेकअप की कहानी
31 अक्टूबर के दिन हमलोग देश को दिशा देने वाले दो महान लोगों को याद करते हैं. सरदार पटेल को उनके जन्मदिन के मौके पर. जबकि इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के दिन. इंदिरा को लेकर कई तरह की बातें कही सुनी जाती रही हैं लेकिन आज हम आपके सामने इंदिरा से जुड़ी कुछ वो बातें रख रहे हैं
नई दिल्ली: 31 अक्टूबर के दिन हमलोग देश को दिशा देने वाले दो महान लोगों को याद करते हैं. सरदार पटेल को उनके जन्मदिन के मौके पर. जबकि इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के दिन. इंदिरा को लेकर कई तरह की बातें कही सुनी जाती रही हैं लेकिन आज हम आपके सामने इंदिरा से जुड़ी कुछ वो बातें रख रहे हैं जिसके बारे में कम लोग जानते हैं, या कम लोगों का ध्यान इस ओर जाता है. इसी को दिखाने और समझाने के लिए ही आप हमारे साथ अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर इंदिरा गांधी को मेकअप टेबल के सामने देख रहे हैं.