Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, 1st November Episode: बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क पर आकाश ददलानी ने गाना नया रैप सॉन्ग

Bigg Boss 11, 1st November Episode: बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क पर आकाश ददलानी ने गाना नया रैप सॉन्ग

सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस का सीजन 11 दर्शकों के लिए आएदिन और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंटों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में आकाश ददलानी का हर रोज नया अंदाज लोगों को काफी भा रहा है.

Bigg Boss 11, Salman Khan, Akash Dadlani, Vikas Gupta And Shilpa Shinde, Vikas Gupta, Shilpa Shinde, Vikas and Shilpa Fight, Bigg Boss 11 luxury budget task, Bigg Boss 11 luxury task, Priyank Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 08:03:46 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस का सीजन 11 दर्शकों के लिए आएदिन और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंटों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में आकाश ददलानी का हर रोज नया अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. अब आकाश ददलानी ने बिग बॉस के लग्जरी टास्क के दौरान एक और नया रैप सॉन्ग तैयार कर लिया है, खास बात तो यह है कि उनका यह नया रैप बिग बॉस के लग्जरी बजट टास्क के ऊपर ही है.
 
दरअसल सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के 1 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आकाश ददलानी बिघ बॉस के घर में रात को कैमरे के सामने अकेले झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपना नया रैप सॉन्ग भी गा रहे हैं. आकाश ददलानी के इस नए रैप सॉन्ग का टाईटल है मनी मनी मनी… यह रैप सॉन्ग उन्होंने बिग बॉस के लग्जरी टास्क पर तैयार किया है. गाने के बीच में आकाश ददलानी यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि इतना मेहनत किया मेरे जुते भी टूट गए. बहुत सारा पैसा था मुझे मैने सबको बांट दिया, ले लो मुझे कुछ नहीं चाहिए. इस बीच कैमरे के सामने पुनीश की भी एंट्री होती है और आकाश पुनीश के साथ झूमने लगते हैं. 
 
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस में लग्जरी टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच ऐसा कुछ हुआ है कि दोनों हाथापाई पर उतर आए. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथपाई पर उतर आए और दोनों को छुड़वाने के लिए हितेन सभी घरवालों को बीच में आना पड़ा. दरअसल, बिग बॉस के लग्जरी टास्क बिग बॉस कुशन फैक्ट्री के दौरान विकास गुप्ता, अर्शी खान और महजबीं बैठकर अपने गार्डन एरिया में फ्रूट खा रहे थे. इसी दौरान शिल्पा शिंदे उनके आस-पास चक्कर लगाते लगती हैं और विकास उन्हें देखकर लगातार इग्नोर मारते हैं तभी अचानक शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता के कुशन को चुराने की कोशिश करती हैं और विकास गुप्ता उनका हाथ पकड़ लेते हैं.
 
फिर क्या था शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता से भिड़ जाती हैं और देखते ही देखते दोनों के बीच लड़ाई आक्रामक हो जाती है. वहीं दोनों के बीच हाथापाई होता देख हितेन तेजवानी, हिना खान और लव समेत सभी घरवाले लड़ाई नहीं लड़ाई नहीं चिल्लाते हुए दौड़कर आते हैं और दोनों की हाथापाई छेड़वाने की कोशिश करते हैं. फिर शिल्पा और विकास को अलग कराया जाता है. 
 
 
 
 

Tags