Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ..जब राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए गाड़ी पर चढ़ गई अनजान लड़की

..जब राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए गाड़ी पर चढ़ गई अनजान लड़की

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. बुधवार को रैली के दौरान राहुल का काफिला जैसे ही भरुच पहुंचा, वहां एक अनजान लड़की अचानक राहुल की गाड़ी पर चढ़ गई और उसने राहुल के साथ सेल्फी ली. इतना ही नहीं, उस लड़की ने फूलों से राहुल का स्वागत भी किया.

gujarat assembly elections 2017, congress vice president, rahul gandhi, gujarat visit, rahul in gujarat, selfie with rahul gandhi, girl climb on rahul vehicle, rahul gandhi security, girl selfie with rahul
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 12:21:13 IST
भरुचः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. बुधवार को रैली के दौरान राहुल का काफिला जैसे ही भरुच पहुंचा, वहां एक अनजान लड़की अचानक राहुल की गाड़ी पर चढ़ गई और उसने राहुल के साथ सेल्फी ली. इतना ही नहीं, उस लड़की ने फूलों से राहुल का स्वागत भी किया. अचानक राहुल की गाड़ी पर अनजान लड़की के चढ़ने से उनकी सुरक्षा में जुटे एसपीजी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. सिक्योरिटी ने फौरन लड़की को गाड़ी से नीचे उतरवाया. चंद सेकेंड में हुए इस पूरे मामले के बाद राहुल का काफिला पहले की तरह आगे बढ़ गया.
 
गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. सभी पार्टियां चुनाव में जी-जान से जुटी हैं. राहुल गांधी मिशन गुजरात के तीसरे चरण में बुधवार को वडोदरा पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया. राहुल ने भरुच में एक जनसभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में राहुल ने एक बार फिर नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी ने देश को तबाह कर दिया है. राहुल ने राज्य में किसानों, शिक्षा और कारोबारियों की खराब हालत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दिन बीजेपी को गुजरात में करंट लगने वाला है.
बताते चलें कि बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव काफी मायने रखता है. दरअसल यह चुनाव सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं बल्कि पीएम मोदी के लिए भी साख का सवाल बना हुआ है. पीएम मोदी गुजरात से ही आते हैं. वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. करीब दो दशकों से कांग्रेस राज्य में सत्ता से बाहर है. राहुल गांधी इस बार राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इस बार बीजेपी के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. समर्थन को लेकर हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच लगातार बातचीत जारी है.
 
गुजरात के चुनावी रण को साधने के लिए 2 नवंबर को एक बार फिर पीएम मोदी गुजरात आएंगे. बताते चलें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण के चुनाव 14 दिसंबर को होंगे. हिमाचल प्रदेश और गुजरात के नतीजे एक साथ 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
 

 

Tags