Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान: बाजीगर से लेकर डॉन तक इन फिल्मों में शाहरुख बने बैड मैन

हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान: बाजीगर से लेकर डॉन तक इन फिल्मों में शाहरुख बने बैड मैन

आज शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने सिनमाई करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. शाहरुख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशक गुजार दिए हैं.

Shah rukh Khan, Shah rukh Khan Birthday, Happy Birthday Shah rukh Khan, shah rukh khan negative role movie, shah rukh khan negative pictures, shah rukh khan negative role films
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 07:12:03 IST
मुंबई. आज शाहरुख खान अपना 52वां  जन्मदिन मना रहे हैं.  शाहरुख खान ने अपने सिनमाई करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. शाहरुख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशक गुजार दिए हैं. इन सालों में शाहरुख ने कई तरह के किरदार निभा कर फैंस का दिल जीता है. शाहरुख ने रोमांटिक से लेकर एक्शन हीरो तक की भूमिका निभाई है तो वहीं शाहरुख ने कभी खुशी कभी गम में संस्कारी बेटे का किरदार अदा किया और दूसरी तरफ बाजीगर जैसी फिल्मों में शाहरुख ने ऐसा नेगेटिव रोल निभाया कि कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. शाहरुख खान को अभिनय की दुनिया का बादशाह कहना गलत नहीं होगा. जिसने अलग अगल तरह के चैलेंजिंग किरदार निभाए  हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको शाहरुख खान के ऐसे 5 नेगेटिव रोल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए उनकी खूब प्रशंसा की जाती है. 
 
1. बाजीगर- ये फिल्म 1993 में आई थी. इस फिल्म शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थे. बाजीगर फिल्म में शाहरुख खान ने विकी मल्होत्रा का किरदार अदा किया था. ये एक नेगेटिव रोल था. जिसे शाहरुख ने बखूबी अदा किया था, इस रोल के लिए शाहरुख को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का खिताब जीता था. 
 
2.डर- डर फिल्म 1993 में आई. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था. फिल्म बाजीगर में सनी देओल, जूही चावला, शाहरुख खान, अनुपम खैर ने एक्टिंग की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने जबरस्त नेगेटिव रोल अदा किया था. डर फिल्म में शाहरुख राहुल मेहरा की भूमिका निभाता है.
 
3.अंजाम-राहुल रवैल द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 1994 में आई थी. ये फिल्म माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, जॉनी लीवर, कल्पना अय्यर, स्टारर फिल्म हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान ने विजय अग्निहोत्री की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में शाहरुख यानि विजय एक बिगड़ा हुआ अमीरजादा होता है. जो शिवानी यानि माधुरी दीक्षित से प्यार करने लगता है लेकिन शिवानी विजय से प्यार नहीं करती, इससे चिड़कर विजय शिवानी को बर्बाद करने की फिराक में होता है.
 
4.डॉन- फिल्म डॉन कई कड़ियों में बनी हैं. डॉन में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में शाहरुख खान ने नगेटिव भूमिका अदा की थी. शाहरुख के अलावा इस फिल्म में प्रिंयका चोपड़ा, बमन ईरानी, अर्जुन रामपाल ने अभिनय किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान नेगेटिव डॉन का किरदार अदा किया था.
 
5.फैन- 2016 में मनीष शर्मा द्वार फैन फिल्म का निर्देशन किया गया था. इस फिल्म में शाहरुख के फैन की भूमिका भी शाहरुख ने खुद अदा की थी. इस फिल्म में गौरव नाम का किरदार नेगेटिव होता है. जो स्टार आर्यन से बदला लेने के लिए कई जतन करता है. लेकिन गौरव अंत में मर जाता है.
 

Tags