Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आईफोन एक्स: OLX पर 1,35,000 रुपए में बिक रहा है IPhone X का 256GB मॉडल

आईफोन एक्स: OLX पर 1,35,000 रुपए में बिक रहा है IPhone X का 256GB मॉडल

आईफोन एक्स को लेकर एप्पल यूजर्स में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, IPhone X को डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब स्मार्टफोन को ब्लैक में बेचा जा रहा है. ओएलएक्स (OLX) पर आईफोन एक्स के 256GB वाले मॉडल की कीमत 1,35,000 रुपए तक पहुंच गई है.

IPhone X, OLX, IPhone X Reparing cost, Bezel Less Display, iPhone X price in India, iPhone X OLX, Apple Face ID
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 10:19:43 IST
नई दिल्ली: आईफोन एक्स को लेकर एप्पल यूजर्स में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, IPhone X को डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब स्मार्टफोन को ब्लैक में बेचा जा रहा है. ओएलएक्स (OLX) पर आईफोन एक्स के 256GB वाले मॉडल की कीमत 1,35,000 रुपए तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि एप्पल आईफोन एक्स के 256GB वाले मॉडल की असल कीमत 1,02,000 रुपए है. भारत में 27 अक्टूबर 2017 से आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग शुरू हुई और 3 नवंबर 2017 से भारत समेत 50 देशों में आईफोन एक्स की बिक्री हो रही है. आईफोन एक्स के 64GB वाले मॉडल की असल कीमत 89,000 रुपए है लेकिन OLX पर इस स्मार्टफोन को 1,05,000 रुपए में बेचा जा रहा है.
 
Inkhabar
 
अहमदाबाद के एक सेलर ने ओएलएक्स पर इस एड को पोस्ट किया है. बता दें कि मुंबई के बांड्रा के एक सेलर ने ओएलएक्स पर आईफोन X का 64 जीबी वेरियंट 1,20,000 रुपये में लिस्ट किया है. आईफोन एक्स के 256GB वाले मॉडल की असल कीमत 1,02,000 रुपए है लेकिन OLX पर ये स्मार्टफोन 1,35,000 रुपए में बेचा जा रहा है. आईफोन एक्स में 5.8 इंच की Bezel Less Display दी गई है, इस बेजल डिस्प्ले को कंपनी ने रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. आईफोन एक्स OLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 
 
Inkhabar
 
आईफोन एक्स की रिपेयरिंग कॉस्ट है काफी ज्यादा
 
अगर आप आईफोन X की टूटी हुई स्क्रीन को बदलवाते हैं तो इसके लिए एप्पल यूजर को 41,600 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. अगर एक बार आपके 64GB वाले मॉडल की स्क्रीन टूटती है तो आपको 89 हजार वाले स्मार्टफोन 1 लाख 30 हजार का पड़ जाएगा.
 

Tags