Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान खान के साथ स्टेज पर दिखे करणवीर बोहरा, सभी घरवाले खोलेंगे जिंदगी का सबसे गहरा राज

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान खान के साथ स्टेज पर दिखे करणवीर बोहरा, सभी घरवाले खोलेंगे जिंदगी का सबसे गहरा राज

आज बिग बॉस 11 वीकेंड का वार है और इस खास मौके पर सलमान खान ने अपने साथ स्टेज पर तीन गेस्ट को बुलाए. ये गेस्ट थे आज तक की फेमस रिपोर्टर श्वेता सिंह, तनीषा मुखर्जी, करणवीर बोहरा को बुलाया गया.

salman khan Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 karanvir bohra, Bigg Boss 11 tanishaa mukerji
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 13:03:02 IST
मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में आज का दिन काफी अलग रहा क्योंकि आज बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को अपने लाइफ से जुड़े ऐसे राज नेशनल टेलीवीजन पर बताने थे जिसे जानकर आप हैरान तो होंगे ही साथ ही आप परेशान भी हो सकते हैं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. जी हां आज बिग बॉस 11 वीकेंड का वार है और इस खास मौके पर सलमान खान ने अपने साथ स्टेज पर तीन गेस्ट को बुलाए. ये गेस्ट थे आज तक की फेमस रिपोर्टर श्वेता सिंह, तनीषा मुखर्जी, करणवीर बोहरा को बुलाया गया. और इन तीनों गेस्ट को एक काम दिया गया था कि उन्हें सभी घरवालों के सीक्रेट कन्फेशन में जिसका सबसे ज्यादा जो इंप्रेस करेगा वह उन्हे एक स्पेशल पॉवर देगा. इस कन्फेशन में घर में रह रहे सारे कंटेस्टेंट को अपनी जींदगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया. इस मौके पर शिल्पा शिंद ने कहा कि मैंने अपने पिता से झूठ बोला था कि उन्होंने बीए किया है. लेकिन उन्हें उस वक्त पैसे की ज्यादा की ज्यादा जरूरत थी इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
 
वहीं दूसरी ओर सलमान खान का आज रात को दिखाए जाने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सभी घरवालों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे. दरअसल, रविवार को दिखाए जाने वाले बिग बॉस 11 वीकेंड का वार एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार सभी घरवालों से कह रहे हैं कि मेरा दिल मोम के जैसा सौफ्ट है और उसी मोम जैसे दिल में से एक मौम जैसा टास्क सामने आ रहा है. 
 
सलमान खान सभी घरवालों को टास्क के बारे में बताते हुए कहते हैं कि आप सभी को जोड़े में बांटा जाएगा. सलमान कुछ स्टेंटमेंट्स सुनाएंगे जिसका जवाब उस जोड़ी के एक सदस्य को हां या ना में देना होगा. सलमान खान आगे कहते हैं कि जब-जब आपका जवाब ना होगा, तब-तब आपके जोड़ीदार की वेक्सिंग होगी. यह बात सुनकर सभी घरवाले हिल जाते हैं.
 
 
 

Tags