Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों और बाहरी लोगों को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. ऐसा ही एक नाम आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का भी है.

Former RBI governor, Raghuram Rajan, Rajya Sabha MP, Aam Aadmi Party
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2017 04:39:55 IST
नई दिल्ली. दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बाहर के लोगों को टिकट दे सकती है. बता दें कि दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद मनोनीत होने है और तीनों ही सीट आम आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों और बाहरी लोगों को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. ऐसा ही एक नाम आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का भी है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों ने बताया कि पार्टी आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ भी संपर्क में हैं.
 
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक ऐसा करने से पार्टी के भीतर की गुटबाजी पर भी रोक लगेगी. पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास खुलकर अपने लिए राज्यसभा सीट मांग चुके हैं. अगर पार्टी बाहर के लोगों को मनोनीत करने का फैसला लेती है, तो उनके लिए भी खुद के लिए दबाव बनाना मुश्किल हो जाएगा. सूत्रों का कहना है कि ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के साथ विवाद के बाद कुमार विश्वास ने पार्टी नहीं छोड़ी. पार्टी में रहते हुए भी विश्वास ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की.
 
विश्वास ने इशारों में ही पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान दिए. पार्टी से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि उनका यह व्यवहार पार्टी हाई कमान को पसंद नहीं आया. इस वक्त 70 विधानसभा वाली दिल्ली में 66 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. दिल्ली से राज्य सभा की 3 सीटें आप के खाते में हैं जिन पर जनवरी 2018 में चुनाव होना है. पिछले ही हफ्ते कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता राज्यसभा का टिकट पाने के लिए विधायकों के साथ सांठगांठ कर रहे हैं.
 
 

Tags