Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: लग्जरी टास्क फेल होने के बाद अपनी इस ‘बड़ी गलती’ पर फूट-फूटकर रोईं हिना खान

बिग बॉस 11: लग्जरी टास्क फेल होने के बाद अपनी इस ‘बड़ी गलती’ पर फूट-फूटकर रोईं हिना खान

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क भी दे दिया है. इस हफ्ते के लग्जरी टास्क में सभी घरवाले अंतरिक्ष यात्री बने हुए हैं, लेकिन लग्जरी बजट टास्क के अंत में हिना खान रोते हुए नजर आईं.

Hina Khan Breakdown, Hina Khan in Bigg Boss, Hina Khan, Hina Khan luxury budget task, luxury budget task, Bigg Boss luxury budget task, Bigg Boss 11, Bigg Boss, Shilpa Shinde
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2017 10:18:39 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क भी दे दिया है. इस हफ्ते के लग्जरी टास्क में सभी घरवाले अंतरिक्ष यात्री बने हुए हैं, लेकिन लग्जरी बजट टास्क के अंत में हिना खान रोते हुए नजर आईं. जी हां बिग बॉस के घर में हिना खान फूट-फूटकर रोते हुए नजर आई हैं. दरअसल, हिना खान खुद को लग्जरी टास्क के फेल होने की जिम्मेदार मानते हुए रो रही है. 
 
बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दिया था. इस टास्क में बिग बॉस के गार्डन एरिया को अंतरिक्ष में तब्दील कर दिया गया था. जहां एक स्पेसक्रॉफ्ट रखा गया था. इस स्पेसक्रॉफ्ट में सभी घरवालों को टास्क खत्म होने तक समय बिताना था, खास बात यह है कि जो भी कंटेस्टेंट लग्जरी टास्क को बीच में छोड़कर जाता है वो कैप्टन का दावेदार तो बन जाएगा साथ ही उसकी विनिंग राशि भी कम कर दी जाएगी.
 
वहीं लग्जरी टास्क के शुरूआत में ही शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और आकाश ददलानी कार्य को छोड़कर चले जाते हैं. वहीं टास्क के बीच में पुनीश शर्मा बंदगी कालरा को बात करने के लिए अंदर ले जाते हैं इस बीच हिना खान सभी घरवालों को स्पेसक्रॉफ्ट से नीचे उतार देती हैं और पुनीश के आने से पहले ही सभी घरवाले फिर से ऊपर चढ़ जाते हैं. लेकिन बिग बॉस इस लग्जरी बजट टास्क को फेल कर देते हैं.
 
बिग बॉस के इस एपिसोड का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में बिग बॉस सभी घरवालों से कह रहे हैं कि मिशन BB11 में पूरी तरह असफल रहने के कारण आपकी विनिंग प्राइज की राशि होती है शून्य. इसके बाद हिना खान लग्जरी टास्क हारने के लिए खुद को दोषी मानते हुए फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान हिना खान यह कहती हुई भी सुनाई दे रही हैं कि उनकी वजह से किसी की विनिंग प्राइज राशि शून्य हो गई है.

Tags