Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रद्युम्न मर्डर केसः CBI खुलासे से हरियाणा पुलिस पर उठे सवाल, अशोक से जबरन कबूलवाया था मर्डर!

प्रद्युम्न मर्डर केसः CBI खुलासे से हरियाणा पुलिस पर उठे सवाल, अशोक से जबरन कबूलवाया था मर्डर!

प्रद्युम्न मर्डर केस में हरियाणा पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. हरियाणा पुलिस ने अपनी जांच में बस कंडक्टर अशोक को ही कसूरवार ठहराया था. सीबीआई की मानें तो हरियाणा पुलिस ने अशोक को जबरन जुर्म कबूल करवाने के लिए मजबूर किया था.

Ryan International Murder Case, Ryan International School Murder Case, Pradyuman murder case, प्रद्युमन मर्डर केस, CBI apprehends class XI student, सीबीआई जांच, cbi ryan school, ryan school cbi probe, ryan school investigation, pradyuman thakur Murder Case, Gurgaon Ryan Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2017 11:41:17 IST
गुरुग्रामः प्रद्युम्न मर्डर केस में हरियाणा पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. हरियाणा पुलिस ने अपनी जांच में बस कंडक्टर अशोक को ही कसूरवार ठहराया था. सीबीआई की मानें तो हरियाणा पुलिस ने अशोक को जबरन जुर्म कबूल करवाने के लिए मजबूर किया था. इतना ही नहीं, पुलिस ने अपना पक्ष मजबूत दिखाने के लिए अशोक से सादे कागज पर साइन भी करवाए थे. इसी दबाव में आकर अशोक ने कैमरे पर अपना जुर्म कबूल किया था. हालांकि अशोक के परिवार वाले उसे पहले दिन से बेकसूर बता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि वह गरीब हैं और स्कूल प्रशासन ने पैसों के बल पर अशोक को फंसाया है. हरियाणा पुलिस ने स्कूल प्रशासन के कहने पर अशोक को गुनाहगार बनाया.
 
सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि वैज्ञानिक सबूतों, फोरेंसिक विश्लेषण, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की विस्तार से जांच के बाद ही सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रद्युम्न मर्डर केस में बुधवार को सीबीआई ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया. आरोपी छात्र को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. सीबीआई की मानें तो जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि प्रद्युम्न का कत्ल अशोक ने नहीं बल्कि स्कूल में ही पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र ने किया था.
 
आरोपी छात्र ने स्कूल बंद कराने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दरअसल आरोपी छात्र स्कूल में छुट्टी कराकर परीक्षा और पीटीएम टालना चाहता था. सीबीआई का कहना है कि आरोपी ने दोस्तों से कहा था कि वह परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है. सीबीआई ने उस सीसीटीवी फुटेज को भी बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी छात्र चाकू ले जाते दिखाई दे रहा है. टॉयलेट में आरोपी ने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न पर पड़ी. आरोपी ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की कोशिश की.
 
प्रद्युम्न ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. सीबीआई ने हत्या में इस्तेमाल एक और चाकू बरामद किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि जो चाकू अशोक की गिरफ्तारी के वक्त बरामद किया गया था, वो कहां से आया? हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि पुलिस की जांच में कोई खामी नहीं है. पुलिस ने पुख्ता तौर पर केस की जांच की और फिर सभी सबूत सीबीआई को सौंप दिए. सीबीआई की थ्योरी पर डीजीपी ने कहा कि अगर इस मामले में किसी भी अधिकारी की मिलीभगत की बात सामने आती है तो रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
 
 

Tags