Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vivo Y12 Launch: वीवो वाई12 मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y12 Launch: वीवो वाई12 मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y12 Launch: वीवो ने भारत में गुरुवार को वीवो वाई12 मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है. वीवो ने इस फोन में कम कीमत पर ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का फीचर दिया है. इस फोन की कीमत 12,490 रुपये रखी गई है. इसमें आपको 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. वीवो वाई12 स्मार्टफोन में 6.35 इंच की डिस्प्ले लगी है. जानिए इस फोन के क्या स्पेसिफिकेशंस हैं.

Vivo Y12 Launched in India price features specifications
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2019 06:39:36 IST

नई दिल्ली. Vivo Y12 Launch, Price in India, Specifications, Features: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वाई सीरीज में एक और नया फोन बाजार में उतारा है. वीवो वाई12 मोबाइल फोन भारत में गुरुवार को लॉन्च हो गया है. वीवो वाई12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है. इस फोन की कीमत 12,490 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का एकमात्र विकल्प मिलेगा. इसके अलावा फोन में ओक्टो कोर मीडिया टेक हेलियो पी22 प्रोसेसर लगा है. वीवो वाई12 की बिक्री शुरू हो चुकी है. इसे देश के सभी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

Vivo Y12 Price in India, Specifications, Features: वीवो वाई12 की भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
वीवो वाई12 मोबाइल फोन में 6.35 इंच की वाटरड्रोप नोच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडिया टेक हेलियो पी22 प्रोसेसर लगा है. साथ ही फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. 

वीवो वाई 12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कुल तीन कैमरे मौजूद हैं. रियर कैमरा में पोट्रेट मोड, एचडीआर, लाइव फोटोज और पैनोरमा शॉट जैसे आकर्षक फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (AI) ब्यूटी फेस रिक्गनिशन फीचर मौजूद है.

वीवो वाई12 में 5,000mAh की दमदार बैटरी लगी है. साथ ही इसमें बैकसाइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.  इस फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. वीवो वाई12 में ग्राहकों को एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड, ये दो कलर ऑप्शंस मिलेंगे. यह एक बेहतरीन लोवर मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. 

Motorola One Vision Launch: मोटोरोला वन विजन मोबाइल फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और सेल की तारीख

WhatsApp PIP 2.0: अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हॉट्सएप ला रहा पीआईपी मोड 2.0, जानें क्या मिलेगा फायदा

Tags