Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kabir Singh Celebs Reaction: कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की कबीर सिंह फिल्मी सितारों को आई पसंद, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

Kabir Singh Celebs Reaction: कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की कबीर सिंह फिल्मी सितारों को आई पसंद, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

Kabir Singh Celebs Reaction: कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की कबीर सिंह फिल्मी सितारों काफी पंसद आ रही है. इन बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जबरदस्त तारीफ की है. इस फिल्म में शाहिद के पागलपन को फैन्स से लेकर फिल्म सितारें पंसद कर रहे हैं. आज यानी 21 जून को संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म रिलीज किया गया है. ये फिल्म साउथ की फेमस फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिन्दी रीमेक है.

Kabir-Singh-Celebs-Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2019 08:47:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साउथ की फेमस फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिन्दी रीमेक कबीर सिंह को आज यानी 21 जून को फिल्मी पर्दे पर रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का फीडबैक मिला जुला रहा है. दर्शकों के अलावा फिल्मी सितारों ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है. कियारा की मासूमियत तो शाहिद का पागलपन बॉलीवुड स्टार्स को काफी पसंद आया है. वीरवार यानी बीते दिन दिन को इस फिल्म की सक्रीनिंग भी हुई थी. इस दौरान कई  फिल्म सितारें इस फिल्म को देखने को लिए पहंचे थे. 

फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन 16 करोड़ के आस-पास की कमाई कर सकती है. देखा जाए तो इस फ्राइडे यानी 21 जून को किसी भी बडेे फिल्मी स्टार की फिल्म रिलीज ना होने का फायदा कबीर सिंह को मिल सकता है. 5 जून को सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत रिलीज हुई थी. इसके बाद से सिनेमाघरों में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसका भरपूर फायदा कबीर  सिंह को मिलने की पूरी संभावना है.

https://twitter.com/zmilap/status/1141808073012473856

कई फिल्मी स्टार से लिखा कि कबीर सिंह को देखने को बाद वह सलमान खान की तेरे नाम और शाहरुख खान की देवदास को भूल जाएंगे. दरअसल इस फिल्म में शाहिद कियारा के प्यार में पागलपन की हद पहुंच जाते हैं जिसको सलमान और शाहरुख खान से बेहतर बताया गया है. अंदजा लगाया जा रहा है ये फिल्म ओपिनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है.  अब देखना होगा कि ये फिल्म फिल्मी पर्दे पर कितनी कमाई कर पाएगी. 

 

Shahid Kapoor Kabir Singh CBFC A Certificate: शाहिद कपूर की कबीर सिंह को सेंसर बोर्ड ने दिया A सर्टिफिकेट, फिल्म के कुछ सीन्स पर चली CBFC की कैंची

Anupriya Goenka Hrithik Roshan Tiger Shroff Movie: पद्मावत फेम एक्टर अनुप्रिया गोयनका एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ संग करेंगी फिल्म 

Tags