बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है. वहीं आज देशभर समेत विदेशों में भी पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास करके मनाया जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के कुछ तमाम बेड़ सितारें भी योगा डे पर योगाभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी शानदार फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को कौन नहीं जानता कि वो अपनी फिटनेस और सेहत को लेकर कितना सक्रिय रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी इस पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुजरात के सूरत में जनता के साथ योगाभ्यास करती हुई नजर आईं.
जी हां, इसका एक वीडियो खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा एक योग शिविर में काफी सारे लोगों के साथ योगाभ्यास करवाती हुई नजर आ रही हैं. जैसे-जैसे शिल्पा आसन कर रही हैं. वैसे-वैसे बाकी लोग भी उनके साथ उसी आसन को करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने करीब 3000 लोगों को योग के लिए प्ररित किया.
https://www.instagram.com/p/By6_CjNBsTt/
शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने हार्ड वर्कआउट के फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने तमाम फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही बता दें शिल्पा हेल्थ को लेकर काफी जागरुक रहती है और दूसरो को भी करती हैं. इसके अलावा शिल्पा का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह डाइट के बारे में काफी कुछ बताती हैं. इसके साथ ही उनका खुद का ऐप भी है जिसमे कई एक्सरसाइज औप योगा की पूरी जानकारी दी गई है.
https://www.instagram.com/p/By1uMfvhWkB/
https://www.instagram.com/p/Bvs4RhUhoSi/
https://www.instagram.com/p/Bu21wZDhmCL/
शिल्पा हर साल योगा दिवस पर लाखों लोगों को योग के लिए प्ररित किया. उन्हें फिटनेस आइकन भी कहा जाता है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी की कई योगा वीडियो यूट्यूब पर भी देखने को निल जाएंगे. वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा की सेहत के प्रति सक्रियता ही बाकी लोगों के लिए मोटिवेशनल होती हैं. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने योग दिवस पर प्रेस मिट में अपने घर पर ही फैंस को योग की टिप्स दी. वीडियो में योग के कई आसन भी किए.
https://www.instagram.com/p/Byzo5p9n2Vd/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BuAvAuEBHBa/
https://www.instagram.com/p/Bs7z64iBQVU/
https://www.instagram.com/p/BreaohMBOuD/