पटना: पटना यूनिवर्सिटी (PU) ने पीयूसीईटी PUCET 2019 रिजल्ट जारी कर दिया है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के विभिन्न पाठ्क्रमों में एडमिशन के लिए होने वाले PUCET के रिजल्ट को पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट patnauniversity.ac.in पर जारी किया गया है. जो उम्मीदवार पीयूसीईटी 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे वे लोग पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट patnauniversity.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
How to check PUCET Results 2019: पटना यूनिवर्सिटी रिजल्ट को कैसे करें चेक
आपको बतां दें कि पटना यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 9 जुलाई. पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट patnauniversity.ac.in को चेक करते रहें. पटना यूनिवर्सिटी ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए PUCET 2019 परीक्षा का आयोजन किया था. PUCET 2019 में आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अप्रैल को शुरू होकर 15 मई तक चली थी.