Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UIDAI Recruitment for Multiple Posts 2019: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यूआईडीआई ने विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, uidai.gov.in पर करें आवेदन

UIDAI Recruitment for Multiple Posts 2019: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यूआईडीआई ने विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, uidai.gov.in पर करें आवेदन

UIDAI Recruitment for Multiple Posts 2019: यूआईडीएआई (UIDAI) विभाग की ओर से कई पदों पर ऑवेदन मांगे गए हैं. सीनियर अकाउंट अफसर , असिस्टेंट अकाउंट अफसर और अकाउंटेंट पद पर कुल 5 वैकेंसी निकाली गई हैं. उम्मीदवार अगले महीने 17 जुलाई तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.

UIDAI Recruitment for Multiple Posts 2019
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2019 14:43:15 IST

नई दिल्ली. UIDAI Recruitment for Multiple Posts 2019: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. यूआईडीएआई की ओर से असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO), सीनियर अकाउंट अफसर (SAO) और अकाउंटेंट पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. यूआईडीआई की ओर से जारी की गई नोटीफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार अगले महीने 17 जुलाई तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है. असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO), सीनियर अकाउंट अफसर (SAO) और अकाउंटेंट पोस्ट के लिए कुल 5 भर्तियां निकाली गई हैं. पोस्ट की संख्या कुछ प्रकार है.

  • सीनियर अकाउंट अफसर (SAO)-02 पोस्ट
  • असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO)- 01 पोस्ट
  • अकाउंटेंट -02 पोस्ट

How to Download UIDAI Recruitment Form: यूआईडीएआई की विभिन्न पदों पर आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही About UIDAI लिंक पर जाएं.
  • इसके बाद Work With UIDAI लिंक पर स्क्रोल करें और Current Vacancies लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर आपको इन पदों के फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

https://youtu.be/m-P3srnJG4I

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंट आउट निकालना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को इस एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद इस पते पर भेजना होगा.

फॉर्म भेजने का पता– एडीजी (IJR) यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया , 4th फ्लोर, बंगला साहिब रोड, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट, नई दिल्ली- 110001. ADG (lJR), Unique Identification Authority of India 4th Floor, Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gole Market New Delhi-110001.

Salary Structure: कितनी मिलेगी सैलरी

सीनियर अकाउंट अफसर (SAO)- इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-10 (प्री रिवाईस्ड पे बैंड-III 15600-39100 रुपये और 8800 रुपये ग्रेड पे )

असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO)– इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-8 (प्री रिवाईस्ड पे बैंड- II 9300-34800 रुपये और 4800 रुपये ग्रेड पे है)

अकाउंटेंट– इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-5 (प्री रिवाईस्ड पे बैंड-I 5200-20200 रुपये और 8800 रुपये ग्रेड पे है)

TISS BAT 2019 Result Declared: टीआईएसएस बीएटी 2019 रिजल्ट जारी, www.admissions.tiss.edu पर चेक करें अपना परिणाम

UIDAI Aadhaar Card Address Updation: आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Tags