Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Pakistan PM Assistant Trolled: पाकिस्तान प्रधानमंत्री के असिस्टेंट ने इमरान खान समझकर की सचिन तेंदुलकर की फोटो पोस्ट, सोशल मीडिया पर जमकर लग रही क्लास

Pakistan PM Assistant Trolled: पाकिस्तान प्रधानमंत्री के असिस्टेंट ने इमरान खान समझकर की सचिन तेंदुलकर की फोटो पोस्ट, सोशल मीडिया पर जमकर लग रही क्लास

Pakistan PM Assistant Trolled: पाकिस्तान के पीएम और उन्हें विश्व कप 1992 में वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान की फोटो उनके ही स्पेशल असिस्टेंट पहचान नहीं पाए. पाक पीएम के स्पेशल असिस्टेंट ने सचिन तेंदुलकर की फोटो इमरान खान की समझकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिस कारण वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

Pakistan PM Assistant Trolled
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2019 19:35:31 IST

नई दिल्ली. Pakistan PM Assistant Trolled: आजकल सोशल मीडिया पर जरा सी गलती आपकी जमकर क्लास लगा देती है. ऐसा ही कुछ हुआ पाक पीएम के स्पेशल असिस्टेंट के साथ. उनकी एक गलती उन्हें सोशल मीडिया पर भारी पड़ गई और उनकी ट्रोलर्स ने जमकर क्लास लगा दी. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट नईम-उल-हक ने टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक फोटो सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट की. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा पीएम इमरान खान 1969. सचिन तेंदुलकर की फोटो को इमरान खान की बताने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है औऱ लोग मजेदार कमेंट कर मजे ले रहे हैं. लोग अलग-अलग तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा इमाम उल-हक 1976.

https://twitter.com/HappuDroga3/status/1142353686821142528

https://twitter.com/mogembokhushua/status/1142352656381276160

इस समय क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन सरफराज अहमद जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे. क्योंकि पाक पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान टीम को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए कहा था लेकिन सरफराज ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे बाद पाक फैन्स ने उमकी जमकर क्लास लगा दी थी. सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिले थे. 

विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खऱाब रहा है, अब पाक का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी टीम मैच में बाजी मारती है.

ICC World Cup 2019 IND vs AFG Match Live Updates: अफगानिस्तान की पारी शुरू, हजरतुल्लाह जजाई और गुलबदीन नायब क्रीज पर, 4 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 12/0

ICC World Cup 2019 WI vs NZ Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

Tags