नई दिल्ली. NEET 2019 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट 2019 पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी कि 24 जून को बंद करेगा. जिन स्टूडेंट्स का नाम नीट 2019 काउंसलिंग की पहली लिस्ट में है और वो रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in जाकर कल शाम 5 बजे तक काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि नीट 2019 काउंसलिंग की फीस स्टूडेंट्स 25 जून तक पेमेंट कर सकते हैं. नीट 2019 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूरी डिटेल्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तार में दिया गया है.
नीट 2019 अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 26 जून को जारी किया जाएगा. नीट 2019 के विभिन्न कॉलेजों में स्टूडेंट्स को च्वॉइस और मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. नीट 2019 पहले राउंड में प्रवेश की लिस्ट 27 जून को जारी किया जाएगा. पहले लिस्ट में प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 28 जून से 3 जुलाई के बीच बुलाया जाएगा.
नीट 2019 पहले राउंड काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदन : NEET 2019 How to Register
नीट 2019 सेकेंड राउंड काउंसलिंग 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. जबकि स्टूडेंट्स सेकेंड राउंड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की फीस 9 जुलाई तक भर सकते हैं. सेकेंड राउंड काउंसलिंग के लिए सीटों का एलॉट 10 और 11 जुलाई को किया जाएगा, जबकि स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 13 जुलाई को बुलाया जाएगा.