Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap: राजस्थान के बाड़मेर में तेज आंधी से गिरा पंडाल, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, 50 घायल

Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap: राजस्थान के बाड़मेर में तेज आंधी से गिरा पंडाल, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, 50 घायल

Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पंडाल गिरने से रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. यह हादसा बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में तब हुआ जब लोग रामकथा सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे. रामकथा के दौरान तेज अंधड़ और बारिश के कारण पंडाल गिर गया और टेंट के नीचे दबने और करंट लगेने से 16 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है.

Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2019 18:10:19 IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. तेज अधंड़ और बारिश से रामकथा का पंडाल गिर गया. इस हादसे में करंट लगने और टेंट के नीचे दबने से 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में मरने वाले की संख्या और बढ़ सकती है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, घायल लोगों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर घायलों को जोधपुर और बाड़मेर के जिला अस्पतालों में रेफर किया गया है. इस हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही बताई जा रही है, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा का आयोजन किया गया था. रामकथा पंडाल में सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसी बीच मौसम खराब हुआ और तेज अंधड़ के साथ बारिश होने लगी. तभी अचानक पंडाल गिर गया और कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए. बताया जा रहा है कि कई लोग करंट लगने से झुलस भी गए और उनकी मौत हो गई.

ताजा आंकड़े के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है और करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल मौजूद है. स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है.

पीएमओ ने इस हादसे पर दुख जताया है और इस हादसे में घायल लोगों को जल्द ठीक होने की बात कही है. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बाड़मेर के जसोल में हुए इस बड़े हादसे पर दुख व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हादसे में मरने वाले लोगों को भागवान शांति प्रदान करें और घायल जल्द स्वस्थ हों. साथ ही उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने, प्रभावितों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap Live Updates: राजस्थान के बाड़मेर में तेज आंधी का कहर, पंडाल गिरने से 19 लोगों की मौत और 50 घायल, पीएम नरेंद्र मोदी- सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक, हाई लेवल मीटिंग बुलाई

 

Tags