Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • WBJEE 2019 Counselling: वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई 2019 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू www.wbjeeb.nic.in

WBJEE 2019 Counselling: वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई 2019 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू www.wbjeeb.nic.in

WBJEE 2019 Counselling: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) की तरफ इंजीनियरिंग और फार्मेसी के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) काउंसलिंग में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

WBJEE 2019 Counselling
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2019 10:37:27 IST

कोलकाता. WBJEE 2019 Counselling: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) में काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) में काउंसलिंग की आखिरी तारीख 29 जून 2019 है. वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.

वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) की परीक्षा में सफल स्ट्डेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चवॉइस लॉकिंक 30 जून तक कर सकते हैं. वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) एग्जाम का आयोजन 26 मई को राज्य के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था. वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को राज्य के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है.

वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : WBJEE Counselling 2019 Steps to Registration

  • वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) में काउंसलिंग के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाएं.
  • वेस्ट बंगाल डब्ल्यूजेईई की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in  पर जाकर काउंसलिंग एंड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) 2019 काउंसलिंग फॉर्म भर लें.
  • वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) काउंसलिंग फॉर्म भरने के बाद फीस भरकर सबमिट करें.
  • वेस्ट बंगाल डब्ल्यूजेईई (WBJEE) काउंसलिंग फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
  • वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी जेईई (WBJEE) की स्थापना इसलिए की गई थी ताकि एक टेस्ट के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग, फार्मेसी के कालेजों में प्रवेश दिया जा सके.

TSSET Admit Card 2019: तेलंगाना राज्य पात्रता परीक्षा के लिए उस्मानिया विश्वविद्यालय ने जारी किया एडमिट कार्ड, telanganaset.org से करें डाउनलोड

HSSC Haryana Police Recruitment 2019: हरियाणा एचएसएससी कॉन्स्टेबल और एसआई के 6400 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, अप्लाई www.hssc.gov.in

Tags