Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Vikas Chaudhary Shot Dead: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या

Congress Vikas Chaudhary Shot Dead: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या

Congress Vikas Chaudhary Shot Dead: हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार सुबह फरीदाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. विकास चौधरी को अज्ञात हमलावर ने 10 गोलियां मारीं, जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विकास चौधरी के हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस मामले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और जांच की मांग की है.

Congress-Vikas-Chaudhary-Shot-Dead
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2019 10:53:55 IST

फरीदाबाद. हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. विकास चौधरी की गाड़ी पर गुरुवार सुबह फरीदाबाद में हमला हुआ. हमलावरों ने विकास चौधरी के ऊपर कई फायर किए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पार्टी प्रवक्ता विकास चौधरी गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस हत्या के पीछे किसकी साजिश है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. विकास चौधरी गुरुवार सुबह फरीदाबाद में जिम से निकल कर घर जा रहे थे, तभी उन पर फायरिंग की गई.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक विकास चौधरी हर रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब 9 बजे फरीदाबाद के सेक्टर 9 स्थित जिम में गए थे. जब वे अपनी फॉर्चुनर गाड़ी से बाहर निकले उनपर अज्ञात हमलावर ने दनादन 10-12 फायर किए. हमलावर उन्हें गोली मारकर भाग निकले. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने विकास चौधरी को सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए और विकास चौधरी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या के पीछे किसकी साजिश है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक कार में आए थे और विकास चौधरी पर गोलियां बरसा कर फरार हो गए.

दूसरी तरफ हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने विकास चौधरी की हत्या के मामले पर जांच की मांग की है. तंवर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जंगल राज है और किसी को कानून से डर नहीं लगता. ऐसी ही एक घटना बुधवार को भी हुई थी, जिसमें एक महिला के छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था.

राहुल गांधी ने भी फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या की निंदा की है. उन्होंने का कि यह एक निंदनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है. यह हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है. ईश्वर विकास चौधरी की आत्मा को शांति दे. साथ ही उनके परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दे.

Bombay High Court verdict on Maratha reservation: मराठा आरक्षण पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, सरकार और विपक्ष की ये हैं दलीलें

PM Narendra Modi in G-20 Summit Japan Live Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गले लगकर जापान पीएम शिंजो आबे से मिले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात

 

Tags