Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU Admission 2019 SGTB Khalsa College Cut Off Marks List: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

DU Admission 2019 SGTB Khalsa College Cut Off Marks List: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

DU Admission 2019 SGTB Khalsa College Cut Off Marks List: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट शुक्रवार 28 जून को जारी होने जा रही है. जिसके बाद स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट ऑफ देख सकेंगे. यहां हम आपको बता रहे हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में इस साल बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज की कट ऑफ क्या रहने वाली है.

DU Admission 2019 SGTB Khalsa College Cut Off Marks
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2019 12:37:02 IST

नई दिल्ली. DU Admission 2019 SGTB Khalsa College Cut Off Marks List: दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो चुकी है. अब शुक्रवार 28 जून 2019 को डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने वाली है. डीयू यूजी एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ लिस्ट देख सकेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में साइंस और आर्ट्स-कॉमर्स की अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी होती है. फिलहाल हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों की कट ऑफ के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस आर्टिकल में आप डीयू के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की कट ऑफ के बारे में जानकारी ले सकते हैं. हमने एसजीटीबी खालसा कॉलेज की साल 2018 की कट ऑफ के आधार पर साल 2019 की कट ऑफ का अनुमान लगाया है. यहां आप जान सकते हैं कि इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज में बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस के सभी कोर्स की कट ऑफ क्या रहने वाली है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के आर्ट्स कोर्सेज की अधिकतम कट ऑफ 98 प्रतिशत तक जाने की उम्मीद है. जीटीबी खालसा कॉलेज में सबसे ज्यादा कट ऑफ बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक ऑनर्स और पॉलिटकल साइंस ऑनर्स कोर्स की रहती है. वहीं गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स की अधिकतम कट ऑफ 97.5 रहेगी.

डीयू के एसजीटीबी खालसा कॉलेज में साइंस कोर्सेज की बात करें तो इस साल यहां बीएससी की अधिकतम कट ऑफ 99 तक जाने वाली है. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में साइंस वर्ग में सबसे ज्यादा आवेदन बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथेमैटिक्स और फिजिक्स कोर्स में एडमिशन के लिए आते हैं. इन कोर्स की अधिकतम कट ऑफ 98-99 प्रतिशत तक रहेगी. वहीं बीएससी ऑनर्स जूलॉजी, बॉटेनी, और फिजिकल साइंस जैसे कोर्स की अधिकतम कट ऑफ 95-96 तक रहेगी.

First Cut Off List 2018 For SGTB Khalsa College Science Course-

Inkhabar

 First Cut Off List 2018 For SGTB Khalsa College Arts, Commerce Course–

Inkhabar

DU Admission 2019 Sri Venkateswara College Cut Off Marks: श्री वेंकटेश्वर कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

DU Admission 2019 Kirori Mal College Cut Off Marks: किरोड़ीमल कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

Tags