Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Karnataka CET Mock Allotment Result 2019: कर्नाटक सीईटी मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक www.cetonline.karnataka.gov.in

Karnataka CET Mock Allotment Result 2019: कर्नाटक सीईटी मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक www.cetonline.karnataka.gov.in

KCET Mock Allotment Result 2019: कर्नाटक सीईटी मॉकटेस्ट अलॉटमेंट 2019 रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने का लिंक जल्द ही कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.

KCET Mock Allotment Test Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2019 19:41:05 IST

बेंगलुरू. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण, KEA आज कर्नाटक CET मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट  2019  अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर जारी करेगा. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण मॉक अलॉटमेंट टेस्ट 2019 रिजल्ट के लिए लिंक जल्द जारी करेगा. मॉक अलॉटमेंट की लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

उम्मीदवार 27 जून 2019 से 29 जून 2019 के बीच विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं. आपको बता दें कि परीक्षा प्राधिकरण 21 जुलाई 2019 को प्रवेश के लिए सीट के पहले राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई थी. परीक्षा प्राधिकरण सीट आवंटन की अंतिम लिस्ट 30 जून 2019 को जारी करेगा. इस लिस्ट के जरिए पता चलेगा कि उम्मीदवार को वास्तविक सीट आवंटन के समय सीट मिलेगी या नहीं. मॉक अलॉटमेंट लिस्ट की मदद से उम्मीदवार अपने द्वारा दर्ज किए गए विकल्पों को अपडेट या बदल सकते हैं. पहले से दर्ज विवरण में परिवर्तन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने अकाउंट लॉग इन करना होगा.

जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक सीईटी 2019 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है वे कर्नाटक सीईटी 2019 काउंसलिंग के लिए उपस्थित हों सकेंगे. कर्नाटक सीईटी 2019 रैंक, पाठ्यक्रम वरीयता, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कॉलेजों और संस्थानों में सीट की उपलब्धता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया और शुल्क के भुगतान के लिए प्रतिभागी संस्थानों पर जाना होगा. कर्नाटक सीईटी सीट आवंटन 2019 प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर अधिक विवरण और अपडेट देख सकते हैं.

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 29 अप्रैल, 30 और 1 मई 2019 को आयोजित कराई गई थी. कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, CET का आयोजन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, B.Pharma, 2 वर्ष B.Pharma, Pharma- में सीटों के सरकारी हिस्से के प्रवेश के लिए पात्रता/ योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

Indian Coast Guard 2019 Navik admit card: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक joinindiancoastguard.gov.in

Territorial Army Recruitment 2019: टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.territorialarmy.in

Tags