Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kabir Singh Box Office Collection Day 7: शाहिद कपूर – कियारा आडवाणी की कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार, पहले हफ्ते कमाई 130 करोड़ पार

Kabir Singh Box Office Collection Day 7: शाहिद कपूर – कियारा आडवाणी की कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार, पहले हफ्ते कमाई 130 करोड़ पार

Kabir Singh Box Office Collection Day 7: संदीप वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने पहले दिन भी कमाई की रफ्तार दिखा कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Kabir Singh Box Office Collection Day 7
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2019 13:06:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 5 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म ने पहले हफ्ते 134.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कबीर सिंह के पहले हफ्ते की कमाई ने अक्षय कुमार की केसरी, अजय देवगन की टोटल धमाल और रणवीर सिंह की फिल्म  गली बॉय का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कबीर सिंह जल्द ही 150 करोड़ के पार पहुंच जाएगी. पहले दिन यानि शुक्रवार को 20.21 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की. वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई 22.71 करोड़ रुपए रही, रविवार को कबीर सिंह ने 27.91 करोड़ कमाए, सोमवार को फिल्म ने 17.54 करोड़ रुपए की कमाई की, मंगलवार को फिल्म ने 16.53 करोड़ रुपए की कमाई की. बुधवार को फिल्म  ने 15.91 करोड़ कमाए और गुरुवार को फिल्म  की कमाई 13.61 करोड़ रुपए रही.  

कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने एक डॉक्टर का रोल प्ले किया है, हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म के कंटेंट को लेकर आपत्ति भी जताई है लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टस से मस नहीं हो रही है. पहली बार फिल्मी पर्दे पर शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिल रही है और फिल्म की कहानी के साथ – साथ दर्शकों का इस जोड़ी को भी भरपूर प्यार मिल रहा है. 

कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर इसी रफ्तार में कमाई करती रही तो जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल  से इस फिल्म को कोई नहीं रोक सकता है.

Kabir Singh Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की कबीर सिंह की छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई

Kabir Singh Box Office Opening Weekend Collection: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़, टोटल धमाल का तोड़ा रिकॉर्ड   

Tags