Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली से पापी ग्रहों को दूर करने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली से पापी ग्रहों को दूर करने के अचूक उपाय जानिए

इंडिया न्यूज के अध्यात्म शो गुरु मंत्र में आज कुंडली से पापी दोषों को दूर करने के अचूक उपाय बताए गए हैं. शो इसके साथ ही कुंडली में मंगल, शनि और बुध की चाल उनके शुभ घर के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है. वीडियो में देखें पूरा शो ...

Find out the exact way to remove sinful planets from the horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2019 13:11:58 IST

नई दिल्ली. किसी भी इंसान की जन्मकुंडली के अंदर बुरे दोष उसके अंदर मौजूद पापी ग्रहों की वजह से होते हैं. इतना ही नहीं अधिकांश बच्चों की कुंडली में बुरे दोष छोटी उम्र में ही आ जाते हैं. कुंडली में बुरे दोषों के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है बच्चे के कुंडली में पापी ग्रह. पापी ग्रह चाहे अच्छी अवस्था में हो लेकिन वह छोटी उम्र में आ जाता है जिसके कारण वह बूरी संगत में पड़ जाता है. क्योंकि बच्चे को अच्छे बुरे का पता नहीं होता है.

मंगल अगर 5वां घर का हो इंसान की बुद्धि बहुत अच्छी होती है. अगर राहु 7वें घर का हो तो वह इंसान बुद्धि का धनी होता है. पापी ग्रह हो तो उसका इलाज कर बच्चों को सात्विक काम में लगना चाहिए. बच्चे सच झुठ बोलने लगते है वह बहुत प्लानिंग करते है जिससे साफ पता चलता है.

सभी की कुंडली में अच्छे गुण होने के साथ-साथ बुरे दोष भी होते हैं. कुंडली में मौजूद ये बुरे दोष आपके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख देता है. बच्चों की आदत माता पिता से ही आते है. बच्चों में संस्कार माता पिता से ही मिलते है.

गुरु मंत्र: मां लक्ष्मी को खुश करने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: नौकरी में प्रमोशन दिलाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags