नई दिल्ली.NABARD Prelims Result 2019: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलेंप्मेंट (NABARD) जल्द ही नाबार्ड ग्रेड-ए और ग्रेड-बी (NABARD Grade-A और NABARD Grade-B) के लिए हुई प्रिलिम्स परीक्षा 2019 के रिजल्ट को जल्द जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे. हालांकी नाबार्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी होने के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. प्रिलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब नाबार्ड मेन्स 2019 परीक्षा में शामिल होना होगा.
आपको बता दें कि NABARD Grade-A प्रिलिम्स परीक्षा 15-16 जून को देशभर में आयोजित किया गया था. वहीं NABARD Grade-B प्रलिम्स परीक्षा 16 जून को कराई गई थी. NABARD Grade-A और NABARD Grade-B परिक्षा में सफल उम्मीदवारों को नाबार्ड मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स के लिए कॉलिंग रेशियो 1:25 होगा. प्रिलिम्स का रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के लिए होने वाली NABARD Mains 2019 परीक्षा की तरीख का ऐलान भी जल्द ही नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि नाबार्ड ग्रेड-ए और ग्रेड-बी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई 2019 को शुरू हुआ था. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मई थी. इस साल NABARD ने नाबार्ड ग्रेड-ए और ग्रेड-बी में अफसर पद के लिए कुल 87 वैकेंसी निकाली हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नाबार्ड ग्रेड-ए और ग्रेड-बी प्रिलिम्स परीक्षा 2019 के रिजल्ट को कभी भी जारी किया जा सकता है, इसलिए उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org को समय समय पर चेक करते रहें.