Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Yogi Adityanath Slams Priyanka Gandhi Vadra: पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ते अपराध को लेकर यूपी सरकार पर साधा निशाना, सीएम योगी आदित्यनाथ का पलटवार- अंगूर खट्टे हैं

Yogi Adityanath Slams Priyanka Gandhi Vadra: पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ते अपराध को लेकर यूपी सरकार पर साधा निशाना, सीएम योगी आदित्यनाथ का पलटवार- अंगूर खट्टे हैं

Yogi Adityanath Slams Priyanka Gandhi Vadra: यूपी में अपराध की स्थिति पर सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. शनिवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, मगर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि अंगूर खट्टे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कुछ न कुछ कहना है, ताकि वे सुर्खियों में बने रह सकें. जानें इस मसले पर क्या-क्या हुआ और किसने क्या बोला.

Yogi-Adityanath-Slams-Priyanka-Gandhi-Vadra crime in UP Angoor khatte hai
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2019 17:39:00 IST

लखनऊ. Yogi Adityanath Slams Priyanka Gandhi Vadra: उत्तर प्रदेश में अपराध के मसले पर मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. प्रियंका गांधी द्वारा यूपी में आपराधिक घटनाएं बढ़ने की घटनाओं के बारे में ट्वीट करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनपर करारा हमला बोला है और पलटवार किया है. शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया- उत्तर प्रदेश में अपराधी खुले में घूम रहे हैं और जो मन में आता है, करते हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, मगर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के इस ट्वीट के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ने उनपर करारा पलटवार किया है. रविवार को योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा- यह अंगूर खट्टे हैं जैसा है. उनकी पार्टी के अध्‍यक्ष (राहुल गांधी) भी यूपी की अमेठी से हार गए और दिल्‍ली में बैठे हैं. वह कभी इटली तो कभी इंगलैंड जाते हैं. योगी आदित्यनाथ ने परोक्ष रूप से कहा कि कांग्रेस नेताओं को कुछ न कुछ कहना है, ताकि वे सुर्खियों में बने रह सकें.

यूपी में अपराध बढ़ने के प्रियंका गांधी के दावे पर यूपी के कानून मंत्री ने भी जवाब दिया है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईस्ट यूपी कांग्रेस महासचिव के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इससे आपराधिक नेटवर्क और अपराधियों का मनोबल टूटा है.

प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद यूपी पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है. यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- गंभीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई है. 2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ्तार हुए और 81 मारे गए हैं. रासुका में प्रभावी कार्यवाही कर लगभग 2 अरब की संपत्ति जब्त की गई है. डकैती, हत्या, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है. यूपी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप अपराधों में 20-35 फीसदी की कमी आई है. सभी सनसनीखेज अपराधों का यथासंभव 48 घंटे में खुलासा हुआ है. प्रभावशाली अपराधियों के खिलाफ भी कठोर पुलिस कार्यवाही अमल में लाकर कानून का राज स्थापित किया गया है.

Delhi Schools Summer Vaccation: दिल्ली में गर्मी का प्रकोप, अरविंद केजरीवाल सरकार ने बच्चों के स्कूल की छुट्टियां 8 जुलाई तक बढ़ाई

PM Narendra Modi Mann Ki Baat Highlights: मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मांगे जल संरक्षण के पारंपरिक उपाय, दिए ये सुझाव

Tags