Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Chattisgarh CMHO Narayanpur Recruitment 2019: सीएमएचओ नारायणपुर ने लेब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, जानें कैसे करें आवेदन

Chattisgarh CMHO Narayanpur Recruitment 2019: सीएमएचओ नारायणपुर ने लेब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, जानें कैसे करें आवेदन

Chattisgarh CMHO Narayanpur Recruitment 2019: कार्यलाय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर ने लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 02, ड्रेसर, वार्ड ब्वाय और वार्ड आया पदों पर कुल 72 भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 8 जुलाई 2019 तक का समय दिया गया है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Chattisgarh CMHO Narayanpur Recruitment 2019
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2019 13:14:15 IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के सीएमएचओ, नारायणपुर ने लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. कार्यलाय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक लेब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 02, ड्रेसर, वार्ड ब्वाय और वार्ड आया पदों के लिए कुल 72 पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.narayanpur.gov.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन ही करना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 8 जुलाई है.

सीएमएचओ, नारायणपुर के लिए निकाली गई भर्ती का विवरण

लेब टेक्नीशियन– 08 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड 02- 07 पद
ड्रेसर– 06 पद
वार्ड ब्वाय– 30 पद
वार्ड आया– 20 पद

महत्वपूर्ण तिथि
कार्यलाय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2019 है.

शैक्षिक योग्यता

लैब टेक्नीशियन– इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदावारों का 12वीं में बायोलॉजी के साध पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 10 महीने का पैथोलॉजी सर्टिफिकेट या फिर एक साल का डिप्लोमा होना भी आवश्यक है. उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में लैब टेक्नीशियन के पद पर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है.

फार्मासिस्ट ग्रेड 02– उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में बायोलॉजी के साथ पास होना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत भी हो.

ड्रेसर– इस पद के लिए उम्मीदावर 8वीं पास हो और ड्रेसर का कोर्स किया हो.

वार्ड ब्वाय– 8वीं कक्षा पास

वार्ड आया– 8वीं कक्षा पास

कैसे करें आवेदन/चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा को कार्यलाय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर की ओर से आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और उसे नीचे लिख पते पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा.
पता- चीफ मेडिकल ऑफिसर, जिला नारायपुर, छत्तीसगढ़. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन भेजने की अंतिम तारीखी 8 जुलाई 2019 है.

NEET Counselling Allotment 2019 Letter: नीट काउंसलिंग फर्स्ट लिस्ट अलॉटमेंट लेटर आज होगा जारी www.medicalcounseling.nic.in

TNDTE Re evaluation Result 2019: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई आज जारी करेगा रि इवेल्यूशन रिजल्ट, www.tndte.gov.in पर करें चेक

Tags