बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अगर आप भी ऑनलाइन फिल्म देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए लाए है मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर और परेश रावल की एक्शन भरी फिल्म सत्या इस फिल्म को आप अपने मोबाइल पर बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको ऑनलाइन फिल्में देखने के लिए कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. साल 1998 में आई में आयी बॉलीवुड की एक्शन फिल्म सत्या को आप आसानी से एचडी में फ्री में देख सकते हैं.
सत्या फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है. वहीं बात करें फिल्म की कहानी की तो यह फिल्म मुंबई के अन्डरवर्ल्ड के डॉन और गैंगस्टर की कहानी है.. इस फिल्म में एक गांव से आया हुआ लड़का चक्रवर्ती ऊर्फ सत्या किस तरह से गुंडागर्दी करता है और मनोज बाजपेयी ऊर्फ भीकू मातरे जो सत्या को जेल में मिलता है जो उससे दोस्ती कर लेता है. और उसे अपने साथ जुर्म की दुनिया में ले जाता है. बता दें की सपने में मिलती है गाना आपको बहुत लुभाएगा. आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म के गाने भी आपको काफी पंसद आएंगे. गाने काफी हिट रहे है. वहीं बात करें फिल्म के कास्ट के बारे में तो मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर और परेश रावल की दमदार एक्टिंग आपको देखने को मिलेगी. अपनी बेहतरीन अभिनय से इन कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता है.