Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Union Budget 2019 Pradhan Mantri Karma Yogi Maan Dhan Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2019 में मोदी सरकार की कर्मयोगी मानधन योजना के तहत छोटे दुकानदारों को मिलेगा फायदा

India Union Budget 2019 Pradhan Mantri Karma Yogi Maan Dhan Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2019 में मोदी सरकार की कर्मयोगी मानधन योजना के तहत छोटे दुकानदारों को मिलेगा फायदा

India Union Budget 2019 Pradhan Mantri Karma Yogi Maan Dhan Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पेश करते हुए मोदी सरकार की नई स्कीम प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन पेंशन लाभ योजना का ऐलान किया. इस योजना से कारोबारियों और व्यापारियों को फायदा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं, ST-ST उद्यमियों को लाभ दिया जाएगा. स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल पर प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 125000 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी, इसके लिए 80 हजार 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

India Union Budget 2019 Pradhan Mantri Karma Yogi Maan Dhan Scheme
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2019 12:29:00 IST

नई दिल्ली. India Union Budget 2019 Pradhan Mantri Karma Yogi Maan Dhan Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पेश करते हुए एक नई योजना का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि डेढ करोड़ रुपये से कम कारोबार वाले देश के तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों और व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन पेंशन लाभ योजना लाई जायेगी. इसके माधय्म से छोटे दुकानदारों को पेंशन स्कीम से जोड़ा जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, इसके साथ ही इसमें केवल 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है. इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल पाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड की शुरुआत होगी. 

https://www.youtube.com/watch?v=pZoilXWHKUk

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा भारत को मोस्ट फेवरेट एफडीआई देश बनाने का सरकार का लक्ष्य है.

मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने की योजना है. भारत को फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाया जाए इस दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि अब NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा मिलेगी, साथ ही अब उन्हें 180 दिनों तक भारत में रहने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 17 पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर का बनाया जाएगा. अभी तक हमारी सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वसूल लिया है. 

FM Nirmala Sitharaman Budget 2019 Takeaways Highlights: निर्मला सीतारमण के बजट की बड़ी बातें, खास घोषणा और योजना, नरेंद्र मोदी सरकार का इंडिया को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य

India Union Budget 2019 for Electric Vehicles: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2019 में ऐलान, इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष छूट देगी नरेंद्र मोदी सरकार

Tags