प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने न्यायिक सेवा के लिए इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी किया है. वे सभी उम्मीदवार जो इंटरव्यू के लिए पास हो गए हैं वो अपना प्रवेश पत्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय न्यायिक सेवा साक्षात्कार 12, 13 और 14 जुलाई 2019 को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के साईं मंदिर के ड्रमंड रोड गेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय न्यायिक सेवा एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें
यदि लॉगिन आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं, तो विकल्प को भूल गए पासवर्ड का उपयोग करके और आवश्यक फ़ील्ड जैसे नाम, पिता/ पति का नाम और जन्मतिथि भरकर लॉग इन किया जा सकता है. उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ले जाना बेहद अनिवार्य है. उम्मीदवारों द्वारा एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालना आवश्यक है.
बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य ले जाएं. साथ ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन अपने योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र भी ले जाने होंगे. अपने सभी दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी के साथ एक फोटो कॉपी भी रखें.
NTA UGC NET Result 2019: एनटीए यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट 15 जुलाई को हो सकता है जारी www.ntanet.nic.in