Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released: इग्नू ओपनमेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, www.ntaignou.nic.in पर करें चेक

IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released: इग्नू ओपनमेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, www.ntaignou.nic.in पर करें चेक

IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released: इग्नू ओपन मेट 2019 बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. OPENMAT बीएड और एमबीए 2019 एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 27 जुलाई आयोजित की जाएगी.

IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2019 08:11:26 IST

नई दिल्ली. IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released: इग्नू ओपनमेट एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इग्नू ओपनमेट 2019 एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जार किया गया है. उम्मीदवार अब एनटीए इग्नू की बेवसाइट www.ntaignou.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू ओपन मेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित किया जाएगा.

उम्मीदवार ध्यान दें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. इसलिए एडमिट कार्ड को परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाना ना भूलें. इग्नू ओपन मेट 2019 एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के बारे में जानकारी दी गई है. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर इग्नू एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

https://youtu.be/Ih3qS_SEpOU

How to download NTA IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit card 2019: इग्नू ओपनमेट बीएड एमबीए 2019 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनटीएट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर ही Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर उम्मीदवार अपनी डीटेल्स के साथ लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
  • उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

आपको बता दें कि इग्नू ओपनमेट 2019 बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 27 जुलाई आयोजित की जाएगी. इग्नू ओपन मेट बीएड एंट्रेंस एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं एमबीए की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 जबे तक आयोजित की जाएगी. अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी उम्मीदवारो को कोई दिक्कत आती है तो वह [email protected] पर ईमेल करके या फिर 0120-6895200 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत परेशान बता सकते हैं.

UPSC Civil Services Prelims Exam Result 2019 Declared: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम जारी, www.upsc.gov.in पर करें चेक

SSC CHSL Tier 1 Exam Result: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, www.ssc.nic.in पर कर सकेंगे डाउनलोड

Tags