Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Sheila Dikshit Passes Away Social Media Reaction: दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के निधन के बाद देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, सोशल मीडिया पर कह रहे लोग- बहुत याद आएंगी

Sheila Dikshit Passes Away Social Media Reaction: दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के निधन के बाद देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, सोशल मीडिया पर कह रहे लोग- बहुत याद आएंगी

Sheila Dikshit Passes Away Social Media Reaction: दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता समेत देशभर के लोग सोशल मीडिया पर दिग्गज कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के निधन पर शोक संवेदनाएं जता रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोग अपने फेवरेट नेता के निधन पर शोक जताते हुए कह रहे हैं कि आप बहुत याद आएंगी.

Sheila-Dikshit-Passes-Away-Social-Media-Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2019 16:30:33 IST

नई दिल्ली. Sheila Dikshit Passes Away Social Media Reaction: दिल्ली और दिल्ली कांग्रेस की राजनीति के एक अहम चेहरे का आज अंत हो गया. जी हां… दिल्ली की 3 बार सीएम और दिल्ली कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार 20 जुलाई 2019 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में लंबे समय से एडमिट थीं और शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली समेत देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है और दिल्ली कांग्रेस ऑफिस में मातम का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी लोग संवेदनाएं जता रहे हैं. वहीं राजनीतित विवाद भूल सभी दलों के नेता दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की सीनियर नेता शीला दीक्षित के निधन पर शोक जता रहे हैं.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबित 81 साल की शीला दीक्षित का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता को एस्कॉर्ट अस्पताल ले जाया गया. तड़के 3.45 बजे शीला दीक्षित को दूसरा दौरा पड़ा और सुबह 3.55 बजे उनका निधन हो गया. 

https://twitter.com/jks0067/status/1152537640844947460

अंकित नामक ट्विटर यूजर ने लिखा- मॉडर्न दिल्ली की मां का निधन. दुखद! गहरी संवेदनाएं.

सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि जिस महिला ने दिल्ली की राजनीति का चेहरा बदलने के साथ ही मुश्किल वक्त में भी कांग्रेस को दिल्ली में संभाला, उनके असामयिक निधन का शोक इतना गहरा है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. 

तान्या अनेजा नामक ट्विटर यूजर ने लिखा- लोग चले जाते हैं, बस उनकी यादें रह जाती हैं.

 

सिद्धार्थ तिवारी नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं- बेस्ट सीएम ऑफ इंडिया, पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर, दिल्ली वुमन ऑफ द डिकेड अचीवर्स अवॉर्ड की विजेता शीला दीक्षित की असामयिक मौत कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ओम शांति.

https://twitter.com/_KKaushik/status/1152532542232256512

ऐक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा- आपने दिल्ली की सीएम के रूप में काफी अच्छा काम किया है, इसलिए लाखों लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.

Ex Delhi CM Sheila Dikshit Death Political Reaction: तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी, उमर अब्दुल्ला सहित इन नेताओं ने जताया शोक

Sheila Dikshit Passes Away Priyanka Gandhi Returns Delhi: शीला दीक्षित के निधन के बाद वाराणसी का दौरा कैंसल कर वापस दिल्ली लौट रहीं प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम की मौत पर जताया गहरा शोक

Tags